हिंदू पंचांग पण्डित विश्णु जोशी के साथ



🌞~ *आज का हिन्दू पंचांग पंडित विष्णु जोशी* ~
🌞7905156547
             *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 23 दिसम्बर 2019*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - पौष*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - दोपहर 01:42 तक द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - शाम 05:40 तक विशाखा*
⛅ *योग - रात्रि 03:37 तक धृति*
⛅ *राहुकाल - सुबह 08:28 से 09:47*
⛅ *सूर्योदय - 07:13*
⛅ *सूर्यास्त - 18:01*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - सोमप्रदोष व्रत*
 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए, इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

🌷 *सूर्यग्रहण* 🌷
 ➡ *26 दिसम्बर 2019 को सूर्यग्रहण यह ग्रहण उत्तर भारत में खंडग्रास व दक्षिण भारत में कंकणाकृति के रूप में नजर आएगा (मुंबई व सूरत में ग्रहण सुबह - 08:04 से 10:56 तक)*
🌗 *चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के समय संयम रखकर जप-ध्यान करने से कई गुना फल होता है, श्रेष्ठ साधक उस समय उपवासपूर्वक ब्राह्मी घृत का स्पर्श करके 'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का आठ हजार जप करने के पश्चात ग्रहणशुद्ध होने पर उस घृत को पी ले, ऐसा करने से वह मेधा (धारणाशक्ति), कवित्वशक्ति तथा वाकसिद्धि प्राप्त कर लेता है।*
🌗 *देवी भागवत में आता हैः सूर्यग्रहण या चन्द्रग्रहण के समय भोजन करने वाला मनुष्य जितने अन्न के दाने खाता है, उतने वर्षों तक अरुतुन्द नामक नरक में वास करता है, फिर वह उदर रोग से पीड़ित मनुष्य होता है फिर गुल्मरोगी, काना और दंतहीन होता है, अतः सूर्यग्रहण में ग्रहण से चार प्रहर (12 घंटे) पूर्व और चन्द्र ग्रहण में तीन प्रहर ( 9 घंटे) पूर्व भोजन नहीं करना चाहिए बूढ़े, बालक और रोगी डेढ़ प्रहर (साढ़े चार घंटे) पूर्व तक खा सकते हैं, ग्रहण पूरा होने पर सूर्य या चन्द्र, जिसका ग्रहण हो, उसका शुद्ध बिम्ब देखकर भोजन करना चाहिए।*
🌗 *ग्रहण वेध के पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियाँ डाल दी जाती हैं, वे पदार्थ दूषित नहीं होते, जबकि पके हुए अन्न का त्याग करके उसे गाय, कुत्ते को डालकर नया भोजन बनाना चाहिए।*
🌗 **ग्रहण के स्पर्श के समय स्नान, मध्य के समय होम, देव-पूजन और श्राद्ध तथा अंत में सचैल(वस्त्रसहित) स्नान करना चाहिए, स्त्रियाँ सिर धोये बिना भी स्नान कर सकती हैं।*
🌗 *ग्रहणकाल में स्पर्श किये हुए वस्त्र आदि की शुद्धि हेतु बाद में उसे धो देना चाहिए तथा स्वयं भी वस्त्रसहित स्नान करना चाहिए।*
🌗 *ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जररूतमंदों को वस्त्र और उनकी आवश्यक वस्तु दान करने से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है।*
🌗 *ग्रहण के समय कोई भी शुभ या नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए।*
🌗 *ग्रहण के समय सोने से रोगी, लघुशंका करने से दरिद्र, मल त्यागने से कीड़ा, स्त्री प्रसंग करने से सूअर और उबटन लगाने से व्यक्ति कोढ़ी होता है, गर्भवती महिला को ग्रहण के समय विशेष सावधान रहना चाहिए।*
🌗 *भगवान वेदव्यास जी ने परम हितकारी वचन कहे हैं- सामान्य दिन से चन्द्रग्रहण में किया गया पुण्यकर्म (जप, ध्यान, दान आदि) एक लाख गुना और सूर्य ग्रहण में दस लाख गुना फलदायी होता है, यदि गंगा जल पास में हो तो चन्द्रग्रहण में एक करोड़ गुना और सूर्यग्रहण में दस करोड़ गुना फलदायी होता है।*
🌗 *ग्रहण के समय गुरुमंत्र, इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम जप अवश्य करें, न करने से मंत्र को मलिनता प्राप्त होती है।*

🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *24 दिसम्बर 2019 मंगलवार को मासिक शिवरात्रि है।*
🙏🏻  *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है, तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻  *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है, उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
– रोगों से मुक्ति हेतु
सोमवार को  शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें। जलाभिषेक करते समय ऊं जूं सः मंत्र का जाप करते रहें

🙏🏻
मेष राशिफल🌷
🌞
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है. लंबे समय से अटके कामों में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र पर वरिष्ठ साथियों से तारीफ मिलेगी. करियर के नए अवसर खुलेंगे. घर-परिवार के लोगों से सहयोग मिलेगा.
 वृषभ राशिफल🌷
🙏
वृष राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है. परिवार से खुशखबरी मिलेगी. कार्यक्षेत्र में ज्यादा आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे. कारोबार में तरक्की के अवसर खुलेंगे. व्यापार में लाभकारी सौदे होंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी.
मिथुन राशिफल🌷
🙏
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ परिणाम लेकर आएगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. करियर के नए रास्ते खुलेंगे. कार्यक्षेत्र पर नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. धर्म ध्यान की तरफ झुकाव बढ़ेगा.
 कर्क राशिफल🌷
🙏
कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. करियर को लेकर चिंतित रहेंगे. पूरे दिन काम में व्यस्त रहेंगे. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. घर-परिवार की स्थिति सामान्य रहेगी. कोई नया काम शुरू नहीं करें.
 सिंह राशिफल🌷
🙏
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मिश्रित परिणामों वाला रहेगा. कारोबार में लाभ के योग बने रहेंगे. वाणी पर संयम रखें किसी से विवाद हो सकता है. पारिवारिक जीवन से पूरा सहयोग मिलेगा.
 कन्या राशिफल🌞
🙏
कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन व्यस्तता में गुजरेगा. पारिवारिक कामों से परेशान रहेंगे. घर और कार्यक्षेत्र के बीच समन्वय बनाने में कमी आएगी. कार्यक्षेत्र पर ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. सहकर्मियों का पूरा सथ मिलेगा.
 तुला राशिफल🌷
🙏
तुला राशि वालों के किए आज का दिन सामान्य रहेगा. व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. नए निवेश की ओर कदम बढ़ाएंगे. पारिवारिक जीवन से तनाव मिलेगा. सेहत का ख्याल रखें.
वृश्चिक राशिफल🙏
🌞
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन शुभ है. भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को अच्छी खबर मिल सकती है. व्यापार की स्थिति सामान्य रहेगी. लाभ के योग बने रहेंगे. पारिवारिक जीवन यथावत रहेगा.
 धनु राशिफल🌞
🙏
धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से शुभ है. व्यापार में अतिरिक्त लाभ होगा. पुराना अटका धन प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा.
 मकर राशिफल🌷
🌷
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. कारोबार को लेकर चिंतित रहेंगे. खर्च में बढ़ोतरी होगी. मेहनत करने के बाद भी उचित परिणाम न मिलने से निराशा हाथ लगेगी. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा.
कुंभ राशिफल🌞
🙏
कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन नए परिणाम लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र पर नए आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे. सहकर्मियों का साथ मिलेगा. पारिवारिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. यात्रा पर निकल सकते हैं.
🙏
मीन राशिफल
🌞
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन मस्ती भरा गुजरेगा. काम से फुरसत होकर परिवार के साथ घूमने निकल सकते हैं. कारोबार में लाभ के पूरे योग हैं. खर्च में बढ़ोतरी परेशान कर सकती है.


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाये

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि,  कलाकार,  तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1,  5,  7,  14,  23

शुभ अंक : 1,  2,  3,   5,   9,  32,  41,  50 

शुभ वर्ष : 2020,  2022,  2024,  2030,  2039,  2042 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी,  गणेशजी,  मां अम्बे। 

शुभ रंग : हरा,  गुलाबी जामुनी,  क्रीम

कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

🌞🌷☀🌷🍒🍒🙏