बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया प्राइमरी स्कूल दुद्धी का औचक निरीक्षण



*बीएसए ने किया दुद्धी में औचक निरीक्षण, कक्षा कक्ष व बीआरसी कार्यालय का लिया जायजा*--- मंगलवार 3 दिसंबर को बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने बीआरसी, दुद्धी पहुँचकर कार्यालय के अभिलेखों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने परिसर स्थित प्राथमिक व जूनियर दोनों विद्यालयों के उपस्थिति रजिस्टर,MDM, व रसोईघर आदि का भी अवलोकन किया तथा जाँच से संतुष्ट होने पर संबंधित स्टाफ को आवश्यक निर्देश भी दिए।इसके बाद डॉ0 पटेल ने बीआरसी परिसर स्थित मॉडल इंग्लिश स्कूल का भी निरीक्षण कर कक्षा की स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने  स्वयं बच्चों को रुचिकर ढंग से अध्यापन कार्य भी किया। उन्होंने बच्चों से कुछ प्रश्नों को पूछा जिनके समुचित उत्तर मिलने पर प्रसन्न होकर अध्यापकों व स्टाफ की सराहना की।श्री पटेल ने कहा कि यह मॉडल स्कूल जनपद सोनभद्र में विशेष दर्जा रखता है व किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु हम आश्वस्त करते हैं।इस बीच उन्होंने शिक्षकों की कुछ समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना व निस्तारण किया। इस अवसर पर एबीएसए दुद्धी श्री आलोक कुमार, एबीएसए म्योरपुर श्री एस0पी0 सहाय, शैलेश मोहन, नीरज कन्नौजिया, ओमप्रकाश,संतोष सिंह,मो0 इलियास,शकील अहमद,चन्द्रेश मौर्य,जितेन्द्र चौबे,अविनाश गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित थे।