25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


भारत स्वाभिमान न्यास एवम महिला पतंजलि योग समिति जिला सिंगरौली द्वारा 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आज अम्बेडकर भवन निगाही में शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर नगर पालिक निगम सिंगरौली श्रीमती प्रेमवती खैरवार,डॉ आर डी पाण्डेय जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास,श्रीमती कविता गुप्ता पर्सनल मैनेजर निगाही, श्रीमती आशा गुप्ता संरक्षक महिला पतंजलि योग समिति, जितेन्द्र सिंह युवा भारत,गजमोचन सिंह सह प्रभारी भारत स्वाभिमान,नीता विश्वकर्मा महिला पतंजलि योग समिति, पुष्पलता सिंह महामंत्री महिला पतंजलि योग समिति एवम सुनील योगी द्वारा  दीप प्रज्वलन कर किया गया।
तत्पश्चात डॉ आर डी पाण्डेय द्वारा नियमित दिनचर्या, संतुलित आहार बिहार एवम योग प्राणायाम के महत्वा पर प्रकाश डाला एवम बिभिन्न प्राणायाम एवम आसनों के लाभ के बारे में उपस्थित योगी भाइयो, बहनों को बृहद रूप से अवगत करवाया।
सुनील योगी द्वारा प्राणायाम एवम आसन के पैकेज को सामुहिक रूप से करवाया।
योग प्रशिक्षन  शिविर में प्रमुख रूप से रामनरेश तिवारी,संजय सिंह,अमर सिंह के साथ लगभग सैकड़ो की संख्या में बहने उपस्थित थी