नोएडा, सेक्टर 99 सराय कॉलोनी के पास मंगलवार व शनिवार को लगने वाले बाजार को सेक्टर 99 पुलिस चौकी के कर्मियों ने जबरन बंद करवा दिया जिसके विरोध में 31 दिसंबर 2019 को सेक्टर 99 नोएडा पर आम सभा का आयोजन किया जिसे सीटू जिलाध्यक्ष- गंगेश्वर दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष- पूनम देवी, सचिव- भरत डेंजर, कोषाध्यक्ष- रामस्वारथ ने संबोधित किया और पथ विक्रेताओं के उनके हक अधिकारों की जानकारी दी और कहा कि आप व्यवस्थित तरीके से बाजार लगाएं और साफ-सफाई आदि का ध्यान रखें सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 8 जनवरी 2020 को न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी और श्रम कानूनों को लागू करवाने, रिक्शा, टेंपो, असंगठित क्षेत्र के रेहडी पटरी फुटपाथ के सभी दुकानदारों को उजाड़ने व उत्पीड़न करना बंद कर सब का सर्वे का लाइसेंस व सामाजिक सुरक्षा दी जाए आदि विभिन्न मांगों पर होने वाली 8 जनवरी 2020 की हड़ताल को जनपद गौतम बुध नगर में सफल बनाने की अपील करते हुए नए साल का स्वागत संघर्ष के आगाज के साथ करें और हक अधिकारों की हिफाजत के लिए संगठित हो क्योंकि देश व जिले में जैसे हालात बन रहे हैं उसके आधार पर वर्ष 2020 संघर्षों का वर्ष होगा साथ ही उन्होंने सभी जनपद वासियों को नववर्ष 2020 की हार्दिक बधाई और शुभकामना दी और सबके मंगलमय जीवन की कामना व्यक्त किया।
सभा के बाद बाजार लगने देने को लेकर सीटू नेता और पुलिस के बीच तीखी तकरार हुई और उसके बाद बाजार को सुचारू रूप से लगवाया गया सभा में सेक्टर 99 नोएडा बाजार कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें प्रधान- मिथिलेश, उप प्रधान-जीत, सचिव- श्री किशन, सह सचिव-अंकित, कोषाध्यक्ष- कमलेश एवं कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र व वीरेंद्र को चुना गया।
भरत डेंजर