साह 2019 सड़क हादसों से दहला उर्जान्चल


*सिंगरौली:--* साल 2019 में दिल दहला देने वाली हुये भीषण सड़क हादसे को सिंगरौली वासी चाह कर भी कभी नही भूला पायेंगे।यह साल उर्जान्चल वासियो के लिये काफी दुःखद रहा,यहाँ प्रशासन के मिलीभगत से एनजीटी के सख्त निर्देश को धता बताते हुए सड़क मार्ग किये से किये जा रहे कोल परिवहन से हुये सड़क दुर्घटना ने सिर्फ सिंगरौली  को ही नहीं वल्कि समूचे प्रदेश को दहला दिया।सड़क मार्ग से कोल परिवहन कर रहे ट्रेलरों से हुये सड़क हादसे में सैकड़ों परिवारों की खुशियां छीन गई,कइयों के सुहाग उजड़ गये तो कइयों के बुढ़ापे का सहारा छीन गया।वही महिला उत्पीड़न की घटनाओं ने उर्जाधानी सिंगरौली को कई वार शर्मसार किया।तथा यहां स्थापित औद्योगिक घरानों के लापरवाही के चलते धरासाई हुये सिंगरौली के दो-दो ऐशडेम ने अंचल में भारी तबाही मचाई?ऐशडेम से निकलने वाले कोयले की राख ने किसानों के खेतों व घरो में घुस कर आधी रात को जो तबाही मचाई है की वह वाकया हमेशा याद रहेगा।2019 पुलिस के लिये भी चुनौती पूर्ण रहा।जिले में सीकेडी माफिया का आतंक तो दूसरी ओर अबैध रूप से संचालित अन्तराज्जीय जुये का फड़,व छेत्र फैले व्यापक रूप से नशे का कारोबार,चोरी,छिनैती,लूट,की वारदातों ने पुलिस की खूब दौड़ लगाई,पुलिस ने भी साल में कई बड़ी चुनौतीयो का सामना किया वही नशे के कारोबारीयो को गहरी चोट पहुंचाते हुये एनडीपीएस एक्ट के तहत जबरदस्त कार्यवाई कर अपना साहस दिखाया।