Tap news india की खबर का असर- छठ पर्व पर अपने परिवारजनों से बिछड़े बच्चे को पुलिस में उनके घर वालों से मिलवाया



संवाददाता सुभाष पांडे

रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला  आज सुबह सुबह छठ पूजन के दौरान अपने परिवार वालों से बिछड़ गया एक मासूम बच्चा इलाके के प्रधान की निगाह में पड़ गया उसके बाद यह मामला चर्चा में आया जिसमें बाद प्रधान के घर में उक्त बच्चे की एक वीडियो भी बनाई गई जिसको टैप न्यूज इंडिया  ने तत्काल अपने समाचार पोर्टल पर जगह दी उसके बाद प्रधान के घरवालों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को थाने लाकर उसके परिजनों की छानबीन शुरू की तो पता चला कि मासूम बच्चे के परिवार वाले पहले ही कोतवाली में बच्चे की गुमशुदगी की तहरीर दे चुके थे पुलिस ने बच्चे को उसके घर वालों को सौंप दिया है खबर चलने के बाद बच्चे का चला पता कोतवाली पुलिस ने मासूम के परिजनों से मिलाया बच्चे को पाकर के घर वालों में खुशी की लहर व्याप्त