कस्बे से सटे गाँव खजूरी के स्थानीय लोगों ने आज भक्ति आस्था के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा के व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा छठ घाट का निर्माण कराकर ग्राम वासियों को छठ पर्व के पूर्व एक तोहफा के तौर पर दिया है इस कार्य से छठ पर्व मनाने वालों में खुशी की बहार आ गई आस्था के महापर्व पर छठव्रतियों को अर्ध्य देने में होने वाली परेशानी से राहत दिलाने के उद्देश्य से छठ घाट का निर्माण ग्राम प्रधान की ऐच्छिक महत्वाकांक्षा से किया गया ।उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा छठ घाट की साफ सफाई से लेकर लाइट, डेकोरेशन,टेंट लगाने का समुचित व्यवस्था अपनी ओर से उपलब्ध कराने को कहा।।इसी दौरान सूर्यमणि गुप्ता(पूर्व BDC),राजेन्द्र अग्रहरि(एडवोकेट),अशोक गुप्ता(एडवोकेट),प्रदीप शर्मा, संगम गुप्ता,दिनेश शर्मा, मनोज शर्मा,राकेश शर्मा,भोला शर्मा सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।*
Local news ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य सहयोगियों ने छठ घाट का कराएं निर्माण
कस्बे से सटे गाँव खजूरी के स्थानीय लोगों ने आज भक्ति आस्था के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा के व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा छठ घाट का निर्माण कराकर ग्राम वासियों को छठ पर्व के पूर्व एक तोहफा के तौर पर दिया है इस कार्य से छठ पर्व मनाने वालों में खुशी की बहार आ गई आस्था के महापर्व पर छठव्रतियों को अर्ध्य देने में होने वाली परेशानी से राहत दिलाने के उद्देश्य से छठ घाट का निर्माण ग्राम प्रधान की ऐच्छिक महत्वाकांक्षा से किया गया ।उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा छठ घाट की साफ सफाई से लेकर लाइट, डेकोरेशन,टेंट लगाने का समुचित व्यवस्था अपनी ओर से उपलब्ध कराने को कहा।।इसी दौरान सूर्यमणि गुप्ता(पूर्व BDC),राजेन्द्र अग्रहरि(एडवोकेट),अशोक गुप्ता(एडवोकेट),प्रदीप शर्मा, संगम गुप्ता,दिनेश शर्मा, मनोज शर्मा,राकेश शर्मा,भोला शर्मा सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।*