Local news ग्राम कादर में युवाओं ने छठ घाट की साफ सफाई पर किया श्रमदान


दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कादर में आज डाला छठ की तैयारी को लेकर के युवाओं ने छट घाट की साफ-सफाई कर श्रमदान किया और छठ व्रत करने वाली महिलाओं, माताओं व बहनों के लिए पूजा में सहयोग करने के लिए हर वर्ष पूर्णसहयोग करने की बात कही। जिससे कि छठ व्रतधारियों को पूजा में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सभी युवाओं ने एकजुट होकर जोरों शोरों पर साफ सफाई कर स्वच्छता व सफाई के प्रति  गांव में मिशाल कायम किया है ।जो छठ पूजा में सहयोग की भावना से साफ सफाई कर ग्राम कादल मे छठ पूजा का तैयारी शुरू किया है।सभी युवाओं ने प्रत्येक वर्ष की भातिं इस वर्ष भी इस साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस मौके पर पंकज कुशवाहा, देवराज कुशवाहा, राजेश, संजय छोटू , सूर्यदेव,मिथलेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।