संजीव सिंह/ पटना में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान भीषण बवाल,दो पक्षो मे भिड़ंत,पुलिसवाहन के शीशे तोड़े, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात मिली जानकारी के अनुसार पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में रात्रि में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान भीषण बवाल उस वक्त हो गया जब मूर्ति जुलूस में शामिल लड़के और स्थानीय लड़को में भिड़ंत हो गई । घटना आलमगंज चौकी के समीप हुई है।बवाल में दोनों पक्षों के तरफ से रोड़े लाठियां बरसाई गयी जिसमे कई मासूमो के साठ युवा जख्मी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।