*सिंगरौली* (बैढ़न) बीते बुधवार कि सुबह कोतवाली के सासन चौकी अंतर्गत हर्रहवा गांव में प्रताड़ना को लेकर तंग नवब्याहता द्वारा दुधमुहीं बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में मृतका के पति सास ससुर एवं देवर देवरानी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है
एसपी अभिजीत रंजन एएसपी प्रदीप शेंडे के निर्देश पर सीएसपी अनिल सोनकर एवं टीआई अरुण पाण्डेय नेतृत्व में मृतका के माता पिता के शिकायत पर आरोपियों संतराम पति रामजी वैश्य ससुर बिटट्टी सास के विरुद्ध धारा 498 ए 304 बी दंप्रसं 3,4के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए गिरफ्त में लिया गया है
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर प्रियंका मिश्रा प्रधान आरक्षक अवधेश पटेल सुरेंद्र पांडेय गुलाब प्रसाद आरक्षक पंकज सिंह रविनंदन सिंह धर्मराज रवि की भूमिका उल्लेखनीय रही