श्री मनदीप जांगड़ा अर्जुन पुरस्कार विजेता, बॉक्सर और कारगिल युद्ध वीर मेजर डीपी सिंह के साथ हीरो इलेक्ट्रिक के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस समारोह में इवेंट के फेस एवं चीफ इंस्पिरेशन ऑफिसर और कारगिल युद्धवीर, एंप्यूटी, मैराथनर, लिम्का रिकॉर्ड धारक मेजर डीपी सिंह इनके साथ अर्जुन पुरस्कार विजेता बॉक्सर श्री मनदीप जागडा भी मौजूद थे
भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक ब्रांड हीरो इलेक्ट्रिक ने मानवीय मूल्यों और सेवा, पर्यावरण, लर्निंग, फिटनेस, (सेल्फ) के चार स्तंभों पर आधारित कांसेप्ट को बढ़ावा देने और सुपरसिख रन रेस के उपलक्ष्य मे मानवीय एवं इको फ्रेंडली वातावरण की खुशी मनाने के चौथे संस्करण की घोषणा की. सुपर सिख रन रेस एक प्रोफेशनली प्रबंधित हाफ मैराथन इवेंट है जिसमें तीन सफल संस्करण दिल्ली में 2018, 2017 और 2016 में आयोजित हुए वन रेस प्रतिवर्ष लुटियंस जोन दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से शुरू होकर नई दिल्ली में आयोजित होती है इस रेस का चौथा संस्करण 8 दिसंबर को आयोजित होगा इसमें पुरुष व महिलाओं सहित 7000 से ज्यादा हिस्सा लेंगे .
हीरो हीरो इलेक्ट्रिक ने सुपर सिक्स फाउंडेशन के साथ मिलकर युवा एथलीट्स की प्रतिभा को हूं जानने के लिए सब 3010 केएम प्रोजेक्ट को प्रारंभ किया है इसके अंतर्गत प्रतिभागियों को 10 किलोमीटर की रन 30 मिनट की सीमा को तोड़कर स्पीड एवं एन्ड्युरेंस के साथ अपनी प्रतिभा को साबित करने का अवसर मिलेगा विजेता पुरुषों के लिए 30 मिनट बैरियर ब्रेक करेंगे तथा महिलाओं के लिए 35 मिनट का बैरियर ब्रेक करेंगे विजेताओं को ₹65000 की मूल्य की हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा पुरस्कार के रूप में दी जाएगी
श्री नवीन मुंजाल एमडी हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा कि वन रेस सुपर सिख रन हीरो इलेक्ट्रिक पर
खास इवेंट के साथ-साथ सबसे विभिन्न एवं सांस्कृतिक संपन्न रेस है इस साल भारत में इ मोबिलिटी में अग्रणी रहते हुए हमारा उद्देश्य न केवल रन को सपोर्ट करना बल्कि इसका इस संदेश को प्रचार प्रसार कर पर्यावरण का संरक्षण करने में योगदान देना भी है हर साल हमारे लिए यह गर्व का क्षण होता है जब सभी रनर्स एकत्रित होकर हमारे उद्देश में सहयोग करते हैं
वन रेस ह्यूमन रेस के सिद्धांत पर केंद्रित सुपर सिख रन जाति, धर्म, लिंग, वर्ण, विश्वास तथा जीवन की चुनौतियों की कमजोर बाधाओं से हटकर हर प्रतिभागी के लिए आयोजित होने वाली हाफ मैराथन ह
हीरो इलेक्ट्रिक ने वन रेस सुपर 6 रन से पहले एक प्रोमो रन 9 नवंबर को रवाना किया था यह रन गुरुग्राम में हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्यालय से शुरू हुई से शुरू होकर इसमें 200 से ज्यादा run-as ने हिस्सा लिया दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक के गोल्डन ग्रीन अभियान के तहत कंपनी ने सभी रनर्स को फेसबुक एवं जर्सी पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जिस पर संकेत के रूप में "बीट एयर पोलूशन" "लेट्स ब्रेद बैटर" "लेट्स गो इलेक्ट्रिक" का संदेश लिखा था. सुपर सिख रन नई दिल्ली में सबसे प्रतिष्ठित हाफ मैराथन का आयोजन कर रही है यह प्रशासन प्रशंसकों एवं प्रतिभागियों के सहयोग व मार्गदर्शन से संभव हो सकी है.
एसके मिश्रा