शक्तिनगर।सोमभद्र एन टी पी सी विद्युत विहार कालोनी में आने जाने वाले तीन गेट प्रबंधन द्वारा सुरक्षा कारणो से बन्द कर दिये जाने के विरोध में स्थानीय नेताओं ने कालोनी का आखरी व चौथा गेट भी बन्द कर दिया जिससे एन टी पी सी प्रबंधन में हडकंप मच गया ।बुधवार की शाम जैसे ही प्रबंधन द्वारा चार में से तीन गेट बन्द करने की जानकारी लोगो को हुई लोग आग बबूला हो गये ।गौरतलब है कि विद्युत विहार कालोनी परिसर में ही विद्यालय,अस्पताल,पोस्ट आफिस जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय व संस्थान मौजूद हैं ,ऐसे में आम आदमी के आने जाने के लिए चारो तरफ से गेट लगे हैं जो समयानुसार खुले रहते हैं, तीन गेट बन्द कर हर आदमी को उर्जा नायक द्वार को ही आवागमनके लिए खुला रखा गया है । प्रबंधन के मुताबिक कालोनी परिसर में हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है । गेट बंदी का विरोध कर रहे नेताओ ने खुला गेट उर्जा नायक द्वार को भी बन्द कर धरने पर बैठ गये । नेताओं ने बताया कि कालोनी में हो रही चोरियो के लिए कलोनी में तैनात सी आई एस एफ व पुलिस जिम्मेदार है जो अपनी नाकामी को छुपाने के लिए आम आदमी को परेशान करना चाहती है । विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विभिन्न समाजिक राजनैतिक दलों के सर्व श्री पन्ना लाल,ब स पा,प्रशांत श्रीवास्तव भा ज पा व विद्युत विहार व्यापार मंडल,रविन्द्र यादव ग्राम प्रधान चिल्काडांड,ब्रिज विहारी यादव ग्राम पंचायत परसवार राजा, रंजीत कुशवाहा,नंद लाल पूर्व प्रधान,चितरंजन गिरि,आशीष चौबे ,व गणेश सिंह सहित सैकड़ों लोग धरने पर बैठे थे ।
एनटीपीसी प्रबंधन के फरमान से आक्रोशित जनता ने देर रात तक किया कॉलोनी के गेट पर विरोध प्रदर्शन
शक्तिनगर।सोमभद्र एन टी पी सी विद्युत विहार कालोनी में आने जाने वाले तीन गेट प्रबंधन द्वारा सुरक्षा कारणो से बन्द कर दिये जाने के विरोध में स्थानीय नेताओं ने कालोनी का आखरी व चौथा गेट भी बन्द कर दिया जिससे एन टी पी सी प्रबंधन में हडकंप मच गया ।बुधवार की शाम जैसे ही प्रबंधन द्वारा चार में से तीन गेट बन्द करने की जानकारी लोगो को हुई लोग आग बबूला हो गये ।गौरतलब है कि विद्युत विहार कालोनी परिसर में ही विद्यालय,अस्पताल,पोस्ट आफिस जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय व संस्थान मौजूद हैं ,ऐसे में आम आदमी के आने जाने के लिए चारो तरफ से गेट लगे हैं जो समयानुसार खुले रहते हैं, तीन गेट बन्द कर हर आदमी को उर्जा नायक द्वार को ही आवागमनके लिए खुला रखा गया है । प्रबंधन के मुताबिक कालोनी परिसर में हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है । गेट बंदी का विरोध कर रहे नेताओ ने खुला गेट उर्जा नायक द्वार को भी बन्द कर धरने पर बैठ गये । नेताओं ने बताया कि कालोनी में हो रही चोरियो के लिए कलोनी में तैनात सी आई एस एफ व पुलिस जिम्मेदार है जो अपनी नाकामी को छुपाने के लिए आम आदमी को परेशान करना चाहती है । विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विभिन्न समाजिक राजनैतिक दलों के सर्व श्री पन्ना लाल,ब स पा,प्रशांत श्रीवास्तव भा ज पा व विद्युत विहार व्यापार मंडल,रविन्द्र यादव ग्राम प्रधान चिल्काडांड,ब्रिज विहारी यादव ग्राम पंचायत परसवार राजा, रंजीत कुशवाहा,नंद लाल पूर्व प्रधान,चितरंजन गिरि,आशीष चौबे ,व गणेश सिंह सहित सैकड़ों लोग धरने पर बैठे थे ।