पूर्व विधायक आरडी प्रजापति का खनिज माफियाओं के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन


पंकज पाराशर छतरपुर*
बुंदेलखंड में रेत माफियाओं और जनप्रतिनिधियों के गठजोड़ से नदियों का अस्तित्व खतरे में है l छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश प्रजापति के पिता एवं पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने बैंड बाजों के साथ रेत उत्खनन करने एवं करवाने वाले माफियाओं और उनका सहयोग करने वाले अधिकारियों की यात्रा निकाली, बताते चलें कि वर्तमान में  भाजपा विधायक राजेश प्रजापति के पिता पूर्व विधायक आरडी प्रजापति  चंदला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं और खनन माफियाओं के खिलाफ हमेशा से सक्रिय रहे हैं  इस बैंड बाजा और बारात में माफियाओं के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और केन नदी बचाने की गई की गई इसके अलावा जगह जगह रोड पर शव रखकर जूतों-चप्पलों से की गई  पूरे छतरपुर शहर में निकाली गई यह बालू माफियाओं की शव यात्रा, कई दिनों से पूर्व विधायक आरडी प्रजापति का चल रहा धरना प्रदर्शन, का परिणाम रहा है  इसी के बाद या यात्रा निकाली गई  जिसके बाद  शव यात्रा में शामिल सव को छतरपुर शहर के छत्रसाल चौराहे पर फूंका गया शव। गौरतलब है कि बुंदेलखंड में सत्ता पक्ष के दिग्गजों के गठजोड़ से खनिज माफिया अवैध उत्खनन कर रहे हैं, जिससे बुंदेलखंड की जीवनदायिनी नदियां अपना अस्तित्व खोती जा रही हैं जो वाकई चिंता का विषय है ।