दुद्धी - आये दिन सरकार के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर भिन्न प्रकार के योजनाएं बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । वही गत दिवस आश्रम मोड़ रेनुकूट मूर्धवा सड़क पर सुरक्षा पखवारे का मखौल उड़ा रहा बाइक चालक को देख उस वक्त दिल सहम सा गया जब एक ही बाइक बिना हेलमेट बाइक चालक समेत बाइक पर सवार 6 लोगो को देख । बता दे कि एक ही बाइक पर सवार 6 लोगों को आश्रम मोड़ पर देख प्रतीत हुआ कि बाइक चालक को ना अपनी फिक्र है और नही अपने परिवार और बाइक पर सवार उन नन्हे मुन्हे बच्चों की । बाइक पर सवार 6 लोग और बिना हेलमेट बाइक चालक सड़क सुरक्षा का मखौल उड़ा रहा है।जिसको न प्रशासन का भय है और न ही परिजनों की सुरक्षा का । उक्त युवक तेजी से और लापवाही से बाइक को चलाते हुए रेनुकूट की ओर चला गया । आश्रम मोड़ पर स्थित कई लोगों ने उसके इस अंदाज को लेकर आवाक हो गए तथा उन सभी को घर सुरक्षित पहुचने की लोगो ने कामना की तथा ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर प्रशासन से कार्यवायी की मांग भी की गई है।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का माखोल उड़ाता बाइक चालक
दुद्धी - आये दिन सरकार के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर भिन्न प्रकार के योजनाएं बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । वही गत दिवस आश्रम मोड़ रेनुकूट मूर्धवा सड़क पर सुरक्षा पखवारे का मखौल उड़ा रहा बाइक चालक को देख उस वक्त दिल सहम सा गया जब एक ही बाइक बिना हेलमेट बाइक चालक समेत बाइक पर सवार 6 लोगो को देख । बता दे कि एक ही बाइक पर सवार 6 लोगों को आश्रम मोड़ पर देख प्रतीत हुआ कि बाइक चालक को ना अपनी फिक्र है और नही अपने परिवार और बाइक पर सवार उन नन्हे मुन्हे बच्चों की । बाइक पर सवार 6 लोग और बिना हेलमेट बाइक चालक सड़क सुरक्षा का मखौल उड़ा रहा है।जिसको न प्रशासन का भय है और न ही परिजनों की सुरक्षा का । उक्त युवक तेजी से और लापवाही से बाइक को चलाते हुए रेनुकूट की ओर चला गया । आश्रम मोड़ पर स्थित कई लोगों ने उसके इस अंदाज को लेकर आवाक हो गए तथा उन सभी को घर सुरक्षित पहुचने की लोगो ने कामना की तथा ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर प्रशासन से कार्यवायी की मांग भी की गई है।