विनोद इलाहाबादी आज दिनांक 11 नवम्बर को आवास विकास काॅलोनी में सुबह सेक्टर 4 A की गौशाला पार्क में क्षेत्रीय पार्षद की शिकायत पर आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मचारी श्री सुभाष पुत्र अशोक निवासी टीला गोकुल पुरा को स्वास्थ्य निरीक्षक के निर्देश पर सफाई नायक ने घांस फूंस काटने के लिए लगाया था घांस फूंस काटने के दौरान वहां कर्मचारी को सांप ने काट लिया इसकी सूचना कर्मचारियों ने महासंघ के मण्डल अध्यक्ष विनोद इलाहाबादी एवं उच्च अधिकारियों को दी सफाई नायक सुमन्त एवं कर्मचारी उसको आनन-फानन में बाईपास पर रेनबो अस्पताल पहुंच गए पर कर्मचारी की ज्यादा हालत6 खराब होने के कारण उनको बोल दिया कि इनको इमरजेन्सी लेकर जाओ सभी कर्मचारी उसको इमरजेन्सी में भर्ती कराया और उसके बाद महासंघ के मण्डल अध्यक्ष अपने साथियों को साथ लेकर पहुंच गयें और उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मनमोहन अग्रवाल जी के साथ इमरजेन्सी के डाक्टरों से मिलकर स्थति को जाना उसके बाद अपर नगर आयुक्त श्रीमान कुवँर बहादुर सिंह एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर वि के सिंघल ने कहा कि इसके इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने देंगे अपर नगर आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर बात कर कर्मचारी को विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है महासंघ के विनोद इलाहाबादी ने अपर नगर आयुक्त महोदय से कहा कि सफाई कर्मचारियों से नाले में और झाड़ फूंस काटने से पूर्व उसको बिना सुरक्षा उपकरण के नहीं लगाया जाये जबकी नगर निगम में सुरक्षा उपकरण की कोई कमी नहीं है इस पर अपर नगर आयुक्त ने सभी स्वच्छता निरीक्षकों को आज ही निर्देश जारी करनें को कहा है अस्पताल में विनोद इलाहाबादी राजकुमार विद्यार्थी हरीबाबू वाल्मीकि चौधरी सपन सिंह रोहित लावनियाँ बोबी नरवार चौधरी धर्मराज अशोक नरवार सुमन्त वाल्मीकि दीपक झंघारे श्रीकांत वाल्मीकि आदि लोग मौजूद थे
सांप के काटने से नगर निगम का सफाई कर्मचारी इमरजेंसी में भर्ती
विनोद इलाहाबादी आज दिनांक 11 नवम्बर को आवास विकास काॅलोनी में सुबह सेक्टर 4 A की गौशाला पार्क में क्षेत्रीय पार्षद की शिकायत पर आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मचारी श्री सुभाष पुत्र अशोक निवासी टीला गोकुल पुरा को स्वास्थ्य निरीक्षक के निर्देश पर सफाई नायक ने घांस फूंस काटने के लिए लगाया था घांस फूंस काटने के दौरान वहां कर्मचारी को सांप ने काट लिया इसकी सूचना कर्मचारियों ने महासंघ के मण्डल अध्यक्ष विनोद इलाहाबादी एवं उच्च अधिकारियों को दी सफाई नायक सुमन्त एवं कर्मचारी उसको आनन-फानन में बाईपास पर रेनबो अस्पताल पहुंच गए पर कर्मचारी की ज्यादा हालत6 खराब होने के कारण उनको बोल दिया कि इनको इमरजेन्सी लेकर जाओ सभी कर्मचारी उसको इमरजेन्सी में भर्ती कराया और उसके बाद महासंघ के मण्डल अध्यक्ष अपने साथियों को साथ लेकर पहुंच गयें और उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मनमोहन अग्रवाल जी के साथ इमरजेन्सी के डाक्टरों से मिलकर स्थति को जाना उसके बाद अपर नगर आयुक्त श्रीमान कुवँर बहादुर सिंह एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर वि के सिंघल ने कहा कि इसके इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने देंगे अपर नगर आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर बात कर कर्मचारी को विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है महासंघ के विनोद इलाहाबादी ने अपर नगर आयुक्त महोदय से कहा कि सफाई कर्मचारियों से नाले में और झाड़ फूंस काटने से पूर्व उसको बिना सुरक्षा उपकरण के नहीं लगाया जाये जबकी नगर निगम में सुरक्षा उपकरण की कोई कमी नहीं है इस पर अपर नगर आयुक्त ने सभी स्वच्छता निरीक्षकों को आज ही निर्देश जारी करनें को कहा है अस्पताल में विनोद इलाहाबादी राजकुमार विद्यार्थी हरीबाबू वाल्मीकि चौधरी सपन सिंह रोहित लावनियाँ बोबी नरवार चौधरी धर्मराज अशोक नरवार सुमन्त वाल्मीकि दीपक झंघारे श्रीकांत वाल्मीकि आदि लोग मौजूद थे