अवैध रेत खनन व परिवहन कर्ताओं पर पुलिस की रेड जारी





सिंगरौली। कई दिनों से रेत का अवैध खनन तथा परिवहन की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने स्पेशल पुलिस टीम के साथ शुक्रवार दोपहर से पूरी रात एवं शनिवार अलसुबह तक जगह-जगह छापेमारी करते हुए मशीनरी एवं हाईवा पकड़ा है वही कारोबारियों कि तलाश की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से रेत का अवैध खनन परिवहन करने वाले कारोबारियों में दहशत का माहौल है। 
दिनांक 01 नवम्बर 2019 की मध्य रात्रि से प्रात: तक पुलिस टीम श्री मनीष त्रिपाठी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर पुलिस लाईन के बल के साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र— थाना माडा क्षेत्र के जरहा, कोयलखूथ की खदानों, थाना गढवा क्षेत्र के नौगई खदान एवं बैढन क्षेत्र में संचालित पंचायती रेत खदानों में दबिश देकर प्रभावी कार्यवाही की गई। जिसमें पाया गया कि शासन के नियम विरूद्ध रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। ​उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत 1 पीसी मशीन और 3 डम्फर एवं मोटर सायकल जप्त की जाकर भादवि एवं खनिज अधिनियम की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक नें जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि जिले में किसी भी क्षेत्र में खनिज के  अवैध उत्खनन एवं परिवहन करना दृष्टिगोचर नही होना नही चाहिए, इस हेतु प्रभावी कार्यवाही की जावे एवं अंकुश लगाये जाने हेतु हरसंभव प्रयास किये जावे तथा पुलिस एवं खजिन विभाग की संयूक्त टीप के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रखी जावे। इसके बावजूद रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन नही रूका तो थाना प्रभारी एवं एसडीओपी ​जबावदार होगे।
इनका कहना है
शिकायतें मिल रही थी माड़ा बंधौरा चितरंगी गढ़वा थाना क्षेत्र के खदानों में रेड करते हुए पीसी मशीन एवं हाईवा पकड़े गए हैं यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी   
अभिजीत रंजन
 एसपी सिंगरोली