विकाक खण्ड के जोरुखाड़ ग्राम पंचायत के बेहवारदमर टोले में लोक निर्माण विभाग सोनभद्र द्वारा करीब एक किमी सम्पर्क मार्ग का मरम्मत का कार्य चल रहा है।जिससे अमुक ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी कर सम्पर्क मार्ग पर बिना सफाई किए ही जैसे तैसे पेंटिंग का कार्य कर विभागीय तथा कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है।और सरकारी धन की बंदरबांट करने का प्रयास किया जा रहा है।मरम्मत कार्य में इस तरह से हो रहे लापरवाही पर सम्बंधित विभाग की चुप्पी भी छेत्र में काफी चर्चा का बिषय बना हुआ है।गांव के दिनेश विश्वकर्मा, दीपक यादव,मनोज,शिवकुमार, सुरेश,रामचन्द्र,किस्मतिया,मानकुंवर,समेत दर्जनों ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग के साथ ही जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए दुद्धि ब्लॉक के जोरुखाड़ गांव के बेहवारदमर सम्पर्क मार्ग पर हो रहे मरम्मत कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है।
घटिया सड़क निर्माण खफा नागरिकों ने किया प्रदर्शन
विकाक खण्ड के जोरुखाड़ ग्राम पंचायत के बेहवारदमर टोले में लोक निर्माण विभाग सोनभद्र द्वारा करीब एक किमी सम्पर्क मार्ग का मरम्मत का कार्य चल रहा है।जिससे अमुक ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी कर सम्पर्क मार्ग पर बिना सफाई किए ही जैसे तैसे पेंटिंग का कार्य कर विभागीय तथा कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है।और सरकारी धन की बंदरबांट करने का प्रयास किया जा रहा है।मरम्मत कार्य में इस तरह से हो रहे लापरवाही पर सम्बंधित विभाग की चुप्पी भी छेत्र में काफी चर्चा का बिषय बना हुआ है।गांव के दिनेश विश्वकर्मा, दीपक यादव,मनोज,शिवकुमार, सुरेश,रामचन्द्र,किस्मतिया,मानकुंवर,समेत दर्जनों ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग के साथ ही जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए दुद्धि ब्लॉक के जोरुखाड़ गांव के बेहवारदमर सम्पर्क मार्ग पर हो रहे मरम्मत कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है।