सोन संगम के तत्वाधान में हिंदी पत्रकारिता और उनकी चुनौतियों पर संगोष्ठी का आयोजन



सोनभद्र  सिंगरौली के बुद्धिजीवियों की सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था "सोन संगम" के  तत्वाधान में आज एनटीपीसी शक्तिनगर के अधिकारी क्लब में हिंदी पत्रकारिता और उसकी चुनोउती व सम्भावनाये विषय पर एक संगोष्ठी एवं आगामी 30 नवम्बर को शक्तिनगर सी आई एस एफ यूनिट के सेवा निवरित्त हो रहे कमांडेंट मल्होत्रा जी के सम्मान समारोह के अवसर अध्यक्षयीय उदबोधन एवं विषय पर व्याख्यान देते हुए।

*के सी शर्मा( पत्रकार)*
(राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष)
"आल इंडिया यूनाइटेड वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन"(AIUWJU)