सिंगरौली दिनेश पांडे की रिपोर्ट अयोध्या मामले में आये ऐतिहासिक फैसला को लेकर पूरे देश मे खुसी की लहर है।इस ऐतिहासिक फैसले का सभी ने स्वागत किया वही फैसले को लेकर सिंगरौली पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही।शहर की अलग-अलग थाना छेत्रो में पुलिस ने अपने-अपने एरिया में गश्त बढ़ा दी थी । इसके अलावा पुलिस रेलवे स्टेशन सिंगरौली व बरगवां पर भी सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई थी।वहां पर यात्रियों के सामान चेक करने के अलावा संदिग्धों से बराबर पूछताछ करती रही है।बतादे कि सिंगरौली एरिया उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, व झारखंड तीनो राज्यों के सीमाओं को टच करता है।जहाँ किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सिंगरौली पुलिस ने जगह जगह नाकेबंदी कर वार्डर पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही।वही सहर के मुख्य चौराहों व संबेदनशील इलाको में चिता स्क्वायड, पीसीआर,देर रात तक एरिया में गश्त करते नजर आये।इसके अलावा सीआईडी,क्राइम ब्रांच,आपरेसन शेल भी अपना अलग अलग संबेदनशील इलाको में नजर बनाये रहे।
अयोध्या मामले को लेकर सिंगरौली पुलिस रही अलर्ट
सिंगरौली दिनेश पांडे की रिपोर्ट अयोध्या मामले में आये ऐतिहासिक फैसला को लेकर पूरे देश मे खुसी की लहर है।इस ऐतिहासिक फैसले का सभी ने स्वागत किया वही फैसले को लेकर सिंगरौली पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही।शहर की अलग-अलग थाना छेत्रो में पुलिस ने अपने-अपने एरिया में गश्त बढ़ा दी थी । इसके अलावा पुलिस रेलवे स्टेशन सिंगरौली व बरगवां पर भी सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई थी।वहां पर यात्रियों के सामान चेक करने के अलावा संदिग्धों से बराबर पूछताछ करती रही है।बतादे कि सिंगरौली एरिया उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, व झारखंड तीनो राज्यों के सीमाओं को टच करता है।जहाँ किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सिंगरौली पुलिस ने जगह जगह नाकेबंदी कर वार्डर पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही।वही सहर के मुख्य चौराहों व संबेदनशील इलाको में चिता स्क्वायड, पीसीआर,देर रात तक एरिया में गश्त करते नजर आये।इसके अलावा सीआईडी,क्राइम ब्रांच,आपरेसन शेल भी अपना अलग अलग संबेदनशील इलाको में नजर बनाये रहे।