अयोध्या मामले पर इंतजार खत्म फैसला आज




रामजी  पांडे: नई दिल्ली उच्चतम न्यायालय राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद मामले ने आज अपना फैसला सुनाएगा न्यायालय की वेबसाइट पर एक नोटिस के माध्यम से शुक्रवार शाम को इसकी जानकारी दी गई है जानकारी के अनुसार प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली समिति  आज सवेरे 10:30 बजे के समय इस पर अपना फैसला सुनाएगी बताते चलें कि संविधान पीठ ने 16 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी जिस पर आज फैसला आने वाला है इसको देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है इसलिए इस पर देश की न्यायपालिका के मान सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों को सामाजिक सांस्कृतिक राजनीतिक संगठनों को मिलजुल कर कोर्ट के निर्णय के बाद हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है।