बनवासी सेवा आश्रम को मिला पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम पुरस्कार



गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट

म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र में स्थित सामाजिक संस्था बनवासी सेवा आश्रम गोविन्दपुर में खादी ग्रामोद्योग विभाग के सहयोग एंव निर्देशन में खादी एंव ग्रामोद्योग के गतिविधियों को लालबहादुर भाई के संयोजन में विपरीत परिस्थितियों भी में अबाध रूप से संचालित कर क्षेत्र के लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है जिसमें सिल्क व सूती  खादी के उत्पादन, कोल्हू द्वारा सरसों का तेल, कपड़ा धोने व नहाने के साबुन, शहद उत्पादन, अगरबत्ती व सब्जी मशाला आदि प्रमुख उत्पादन होता है।
बीते दिन शुक्रवार को वाराणसी में भब्य पुरस्कार वितरण समारोह में *_बनवासी सेवा आश्रम को रेशम धागा उत्पादन में पं.दीनदयाल  उपाध्याय रेशम पुरस्कार_* खादी बोर्ड के अध्यक्ष व अतिथियों के हाथों खादी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिप्रसाद भाई को 11हजार रूपये व प्रशस्तिपत्र  मिला। आप सभी को मालूम को यह पुरस्कार आश्रम को लालबहादुर भाई व उनके टीम के सराहनीय प्रयास से सातवीं बार पाने को गौरव हासिल है। आश्रम मंत्री शुभा बहन इस सम्मान को सभी आश्रम प्रेमी, सहयोगियों व शुभचिंतकों को समर्पित किया है।