दुद्धी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर दो घायल



दुद्धी - कोतवाली क्षेत्र खजुरी गांव में दिघुल मोड़ के पास दो बाइकों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई ।जिससे युवक शिवशंकर 32 पुत्र बिंदेश्वर निवासी भिसुर व विकास कुमार 26 पुत्र श्याम कुमार निवासी दिघुल दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल अवस्था में एम्बुलेंस के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया।  जहाँ इलाज चल रहा है । दोनो यवकों को गंभीर चोटें आई है।