छतरपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के बेटे जयआदित्य प्रताप ने बढ़ाया बुंदेलखंड का सम्मान


*पंकज पाराशर छतरपुर*
बुंदेलखंड के दिग्गज नेता,  भारतीय जनता पार्टी छतरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू भैया) एवं नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह के सुपुत्र जयादित्य प्रताप सिंह (युवी) को 65वीं राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर एवं मध्य प्रदेश टीम को प्रथम स्थान आने पर बुंदेलखंड का सम्मान बढ़ाया है गौरतलब है कि छतरपुर शहर की शिक्षण संस्था बीईएचएच सुमति एकेडमी के छात्र जयादित्य प्रताप सिंह (युवी) ने राष्ट्रीय स्तरीय बेसबॉल अंडर 14 गेम में खेल कर विजय होकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया l