चरथावल/मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल में अयोध्या मामले को लेकर सीओ सदर कुलदीप कुमार व थाना प्रभारी सुबे सिंह यादव ने थाना प्रांगण में क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमे क्षेत्र के सभी धर्मों के गणमान्य लोगो को मीटिंग में बुलाया गया। सीओ सदर कुलदीप कुमार ने उपस्थित लोगों को कहा कि अयोध्या पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है।जिस का हम सभी को पालन करना है।क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप सब लोग सहयोग करें। आपसी सद्भाव और प्रेम के साथ मिलकर हम सभी को फैसले का स्वागत करना चाहिए। किसी भी प्रकार की अफवाह व सोशल मीडिया पर प्रकाशित किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट से दूर रहने के लिए कहा गया अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा हो तो उस को चिन्हित कर उसकी सूचना पुलिस को दे। मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया।इस मौके पर ड़ा रामनाथ प्रेमी,अरविंद मलिक,मनीष गर्ग,प्रशांत त्यागी,मा इस्लाम,सतेंद्र सैनी,ड़ा नौशाद,मतलुब राईन प्रवीण त्यागी, संजीव चौधरी,शमशाद,याकूबअली,शहजाद,मामचंद पुण्डीर, सचिन कुमार,मुस्तकीम,संजय सैनी, सिंपल त्यागी,मोहन लाल,मतलूब राईन,तमरेज,मनीष वर्मा, जमशेद , दिनेश कुमार, सुबेसिंह यादव,प्रमोद गिरी,योगेंद्र चौधरी,शिवकुमार,राजकुमार,आशारा,राहुल त्यागी,निखिल कुमार,संजीव कुमार, रघुराज,महेंद्र कुमारआदि उपस्थित रहे।
*आशु खान रायबरेली*