संविधान दिवस पर राजस्थान के किशनगढ़ के विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित




किशनगढ़। संविधान दिवस  को लेकर मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस बार राजस्थान सरकार संविधान दिवस को (26 नवंबर को) समरसता दिवस के रूप में मना रही है । इसी क्रम में प्रमुख शासन सचिव(हेल्थ) राजस्थान सरकार एवं अजमेर जिला प्रभारी हेमंत गेरा(आई ई एस) द्वारा ब्लाक अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन का आकस्मिक अवलोकन किया गया। प्रमुख शासन सचिव गेरा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में संविधान दिवस कार्यक्रम को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए हर गतिविधि की बारीकी से जांच पड़ताल की। गेरा द्वारा विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था से लेकर अन्य गतिविधियों का भी निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर गेरा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ कर्मियों को संविधान दिवस को लेकर शपथ भी दिलाई गई। संदर्भ व्यक्ति अशोक कुमार यादव ने बताया कि इस मौके पर विद्यालय में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद आदि स्पर्धाएं भी आयोजित की गई। जिनमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमुख शासन सचिव एवं एसडीएम देवेंद्र कुमार द्वारा पारितोषिक प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान  किशनगढ़ एसडीएम देवेंद्र कुमार, सिलोरा पंचायत समिति विकास अधिकारी रामौतार यादव, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल ढाका एवं प्रधानाचार्य मंजू लता गुप्ता सहित संदर्भ व्यक्ति अशोक कुमार यादव भी उपस्थित थे।