विद्यालय स्वच्छता अभियान का असर स्कूलों में लिखने लगा- केदारनाथ यादव




बीजपुर(सोनभद्र): क्षेत्र के सभी विद्यालयों को स्वच्छ करने के उद्देश्य से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर प्रारंभ हुआ विद्यालय स्वच्छता महाअभियान का कारवां शुक्रवार को म्योरपुर ब्लाक के महरीकला ग्राम पंचायत में पहुंचा l प्रेस क्लब बीजपुर द्वारा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  स्वच्छ भारत मिशन  से प्रेरित होकर चलाए गए  उक्त अभियान में  शुक्रवार को  प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मेंझरोट मे मुख्य अतिथि के रूप में  उपस्थित  जिला पंचायत सदस्य  केदारनाथ यादव एवं विशिष्ट अतिथि  ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार जायसवाल द्वारा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ झाड़ू लगाकर द्वारा किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गयाl उपस्थित ग्रामीणों अध्यापकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य केदारनाथ यादव ने कहा कि विद्यालय स्वच्छता महाअभियान का क्षेत्र में व्यापक असर पड़ा है विद्यालयों में स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हुए हैं l विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा स्वच्छता के साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है बहुत ही सराहनीय कार्य है l गोष्टी को न्याय पंचायत प्रभारी मोहन मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम लखन ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रसाद ने भी संबोधित किया l कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान की शपथ दिलाने के बाद विद्यालय के आसपास झाड़ू लगाकर सफाई किया गया l उक्त अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश कमल ,मनोज दुबे,अध्यक्ष विनोद गुप्त ,उपाध्यक्ष रविंद्र पांडे ,महामंत्री  रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ,मंत्री रामप्रवेश गुप्ता ,राहुल तिवारी, संजय अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष राम जियावन गुप्ता ,आय-व्यय निरीक्षक रघुराज प्रताप सिंह , सूचना मंत्री प्रिंस सिन्हा ,कानूनी सलाहकार आलोक सिंह ,संगठन मंत्री श्याम कार्तिक दुबे सहित भाजपा नेता ईश्वरी प्रसाद ,क्षेत्र पंचायत सदस्य रामबरन ,पूर्व ग्राम प्रधान राम केत ,चतुरगुन ,रामनाथ गुप्ता,समाजसेवी राधेश्याम पनिका ,ग्राम पंचायत सदस्य लालजी , प्रधानाध्यापक रामप्रसाद गोंड, सहायक अध्यापक अभिमन्यु जायसवाल ,विनोद जायसवाल ,कैलाश चंद ,यूटा जिला उपाध्यक्ष हीरामणि विश्वकर्मा ,अनुदेशक राम अशोक, शिक्षामित्र प्रीति गुप्ता, आंगनबाड़ी सुनीता देवी ,सहायिका शकुंतला  उपस्थित रहे ।