देश भर में धूम धाम से मनाया गया बारावफात का त्योहार निकला जुलूस



स्थानीय कस्बे में स्थित  जामा मस्जिद से आज सुबह लगभग  8:00 बजे अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सुहेल खान के नेतृत्व में बारहवफात का जुलूस निकाला गया।जुलूस में लोग नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर व नात शरीफ पढ़ते हुए धीरे-धीरे रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर बढ़ा।जुलूस थाने के पास स्टेशन रोड जाने वाले रास्ते के पास से पुनः जुलूस बूटबेढवा ग्राम पंचायत भवन के पास की पीसीसी गली से होते हुए अपर बाजार, सब्जी मंडी,  रामलीला ग्राउंड, बैंक रोड, मां काली रोड होते हुए पुनः मुडीसेमर ग्राम पंचायत रोड से बंधु नगर मोहल्ला होते हुए कोन मोड़ तिराहे के पास से गुजरते हुए मस्जिद में पहुंचा।मस्जिद में जुलूस में भाग लिए हुए आवाम को संबोधित करते हुए मौलाना रुस्तम ने कहा कि आज के दिन मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की पैदाइश का दिन है।इन्हीं के पैदाइश की खुशी में जलसे व जुलूस मुनक्के किए जाते हैं।अल्लाह के जात के बाद सबसे बड़ा मर्तबा रसूले पाक को है।इस दौरान सरफराज अहमद, सुहेल अहमद, शकील अहमद, अली अकबर, रफीक अहमद, मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद रुस्तम अली, मोहम्मद असलम, मुमताज अहमद, आरिफीन अंसारी, शमीम अहमद, रहीमुद्दीन अंसारी, मंसूर अहमद, जुबेर अहमद, खुर्शीद अहमद, तुफैल खान, मुजीब अहमद खान, इम्तियाज अहमद खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।