सीएम हेल्पलाइन निराकरण में छतरपुर जिला रहा अव्वल


*पंकज पाराशर छतरपुर*
मध्य प्रदेश शासन द्वारा उत्कृष्ट कार्यों में सम्मानित हो चुके छतरपुर जिले के जिला शहरी विकास प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी निरंकार पाठक की मेहनत और सफलता को नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा सराहना की गई है l सीएम हेल्पलाइन निराकरण में छतरपुर जिला अब्बल रहा है l उधर मध्य प्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास की अपर संचालक मीनाक्षी सिंह द्वारा छतरपुर जिले के जिला शहरी विकास प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी निरंकार पाठक को सम्मानित किया गया है l सागर संभागीय कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य निरंकार पाठक को प्रशंसा पत्र देकर प्रशंसा की गई l उनकी सफलता पर छतरपुर जिले का गौरव और सम्मान बढ़ा है l