व्यापारियों से मारपीट का मामला पूर्वांचल व्यापार संघ ने मोरवा निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन




बीती रात मोरवा के *व्यापारी मनोज एवं विकास बंसल* के साथ आपसी रंजिश के कारण उनके प्रतिष्ठान में हुई मारपीट के मामले में *ऊर्जांचल व्यापार संघ* व्यापारियों के समर्थन में खड़ा दिख रहा है। रविवार दोपहर ऊर्जांचल व्यापार संघ द्वारा बैठक कर व्यापारियों के साथ हुई मारपीट की कड़ी निंदा की गई। जिसके बाद ऊर्जांचल व्यापार संघ के *अध्यक्ष यदुवीर यादव एवं महासचिव भूपेंद्र गर्ग* की अगुवाई में पहुंचे व्यापारियों ने *मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* से मुलाकात कर आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस बाबत व्यापार संघ के *महासचिव भूपेंद्र गर्ग* ने बताया की *मोरवा निरीक्षक* द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कराई जा रही है, एवं मंगलवार तक सभी की आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।  भूपेंद्र गर्ग के अनुसार यदि दिनांक 26 तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो आगामी बुधवार को व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद कर थाने का घेराव किया जाएगा।