*चितरंगी सिंगरौली* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महुआ से शराब बनाने एवं बिक्री करने वाले को चितरंगी पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा चितरंगी पुलिस ने 58 लीटर अवैध शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है विदित हो कि आरोपी राजू कोल उक्त कारोबार में लंबे अरसे से लिप्त था फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कच्ची शराब बरामद करते हुए अवैध कच्ची शराब बनाने के जुर्म में मामला दर्ज किया किया है पुलिस ने धरौली निवासी राजू कोल के कब्जे से 58 लीटर देसी कच्ची महुआ शराब एवं 60 किलोग्राम लाहन महुआ बरामद करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार में लिया है उक्त कार्यवाही थानाप्रभारी उदय करिहार के निर्देशन में की गई जिसमें एसआई भीवेंद्र पाठक प्र.आ.विशेषर साकेत आदि शामिल रहे l
चितरंगी पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब के साथ पकड़ा गया अवैध कारोबार
*चितरंगी सिंगरौली* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महुआ से शराब बनाने एवं बिक्री करने वाले को चितरंगी पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा चितरंगी पुलिस ने 58 लीटर अवैध शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है विदित हो कि आरोपी राजू कोल उक्त कारोबार में लंबे अरसे से लिप्त था फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कच्ची शराब बरामद करते हुए अवैध कच्ची शराब बनाने के जुर्म में मामला दर्ज किया किया है पुलिस ने धरौली निवासी राजू कोल के कब्जे से 58 लीटर देसी कच्ची महुआ शराब एवं 60 किलोग्राम लाहन महुआ बरामद करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार में लिया है उक्त कार्यवाही थानाप्रभारी उदय करिहार के निर्देशन में की गई जिसमें एसआई भीवेंद्र पाठक प्र.आ.विशेषर साकेत आदि शामिल रहे l