राज्य सरकार के द्वारा राजस्थान में टोल टैक्स दोबारा शुरू किया जाना जनता के साथ धोखा -महेंद्र मीणा


राजगढ़। राजस्थान में कांग्रेस सरकार को बने एक वर्ष भी नही हुआ है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा टोल टैक्स दुबारा शुरू कर दिया है जिसे भारी विरोध के बाद बीजेपी सरकार ने बंद किया था। राजस्थान की जनता पर टोल टैक्स के रूप में काँग्रेस की मौजूदा सरकार ने धोखा दिया है आम आदमी की जेब काटने वाले फैसले का आम आदमी पार्टी विरोध करती है और सरकार को चेतावनी देती है कि टोल टैक्स पर लिए फैसले को तुरंत बदल कर जनता की जेब पर डांका न डाले। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र मीना ने बताया कि काँग्रेस-बीजेपी दोनो ने बारी-बारी से जनता को मन मर्जी से लूटने का काम किया है राजस्थान की जनता दोनो से दुःखी है। महेंद्र मीना ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को पत्र लिख कर टोल टैक्स के फैसले को जल्द वापिस लेकर जनता को राहत देने की अपील की है और अगर यह फैसला वापिस नही लिया गया तो राजस्थान में आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी। आम आदमी पार्टी हमेशा जनता के साथ है।