प्रेमभूषण महाराज जी से श्री राम कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु



के सी शर्मा /सिंगरौली  जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित एनसीएल जयंत परियोजना के बिजय मैदान में चल रहे सात दिवसीय श्रीरामकथा महोत्सव में प्रख्यात कथावाचक संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के संगीतमय श्री रामकथा सुन जहां भक्त भावविभोर हुए वहीं पूरा वातावरण भक्तिमय हो  गया।उन्होंने अपने कथा में श्रीराम एवं माता सीता द्वारा दिखाए गए सन्मार्गों पर लोगों को चलने की प्रेरणा दी।कहा कि भगवान राम का चरित्र प्रत्येक युग में मानव के लिए अनुकरणीय है। रामकथा सुनने ही नहीं,बल्कि आत्मसात करने की वस्तु है।इसे मन से सुनने वाला सभी भवबंधनों से तर जाता है।कहा कि मानव को सदैव सहज रहने व प्रतिकूल परिस्थितियों में आनंदित रहने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बनावटीपन से लोगों को दूर रहने की सीख दी।ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए सत्यता, त्याग, दान व सद्विचार जैसे गुणों का मानव में समावेश होना आवश्यक है।जब उपरोक्त गुण मानव में आ जाते हैं,तो वह मनुष्य दूसरों के लिए आदर्श बन जाता है।आगे उन्होंने अपने कथा में बताया की श्री राम कथा सभी रोगों की दवा है।जो गायेगा वही तर जाएगा।हम सब अपने जीवन में श्रेष्ठ आचरण करें।इसके अलावा हमारा आचरण बिचार व्यवहार भी श्रेष्ठ होना चाहिए।