सुप्रीम फैसले के मद्देनजर दुद्धी कोतवाली में शांति समिति की बैठक संपन्न



 दुद्धी कोतवाली में शांति समिति की बैठक की गई  जिसमें बताया गया कि  सोशल मीडिया का गलत उपयोग करके  किसी की भावनाएं भड़काना ठीक नहीं है  और  इसलिए फ़ेसबुक, वाट्सअप, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर कुछ भी पोस्ट करने के पहले दस बार सोंचे। पोस्ट की जाने वाली सामग्री स्वरचित हो या किसी दूसरे का मैसेज आप फारवर्ड कर रहे हों, सारी जिम्मेदारी आप की हो जाएगी। पुलिस मैसेज फारवर्ड करने वाले के खिलाफ आईटी सेल का मुकदमा दर्ज करेगी। उक्त दिशा-निर्देश पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा ने रविवार को स्थानीय कोतवाली परिषर में अयोध्या मसले पर आगामी दिनों में आने वाले फैसले को लेकर एहतियातन पीस कमेटी की आयोजित बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि अपना व अपने घर के मोबाइलों को संरक्षित करके रखे। नासमझ बच्चे भी कभी-कभी भाऊकता में आकर दूसरे का मैसेज पढ़कर बिना सोचे समझे फारवर्ड कर देते हैं। वह भी गलत है तथा उसकी जिम्मेदारी भी आपकी है। दुद्धी व आसपास के क्षेत्रों में कोई बाहरी व्यक्ति आकर ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर कोई ऐसा स्टेटमेंट देता हो, जिससे यहां की आपसी सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो उसे भी आप जिले के पुलिस विभाग के मुखिया से लेकर अपने इलाकाई थाने में जरूर सूचना देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। पुलिस तत्काल उसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही करेगी।
जामा मस्जिद के सदर मु.शमीम अंसारी ने कहा कि अयोध्या मामले पर देश की सर्वोच्च न्यायालय का फैसला हर धर्म, मजहब व वर्ग के लोगों को मानना चाहिए। मुस्लिम समुदाय की बैठक कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने की अपील की जा चुकी है। रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल ने कहा कि यह आज का मामला नही है। लोग इस मुद्दे पर जागरूक हो चुके हैं और मामले का पटाक्षेप भी चाहते हैं। जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने कहा कि खानाबदोश, कबाड़ी, जानवरों का व्यापार करने वाले आदि लोगों के बारे में भी पुलिस को पड़ताल करनी चाहिए। बैठक में चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल पत्रकार, डॉ राजकिशोर सिंह, दुद्धी बार अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय, देवनारायण जायसवाल, रामलीला कमेटी के महामंत्री आलोक अग्रहरि, पूर्व चेयरमैन गोपाल दास जायसवाल, कमलेश कमल, जे बी ए एस महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता, केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर राफे खान, तैय्यब अली प्रधान,हाजी जियारत अली, कलीमुल्लाह खान, आदिल खान, सेराज खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।