किशनगढ़ में ब्लॉक स्तरीय निष्ठा एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण का चौथे चरण का दूसरा दिन



 मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय किशनगढ़ के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय गैर आवासीय एकीकृत शिक्षक- प्रशिक्षण कार्यक्रम ( निष्ठा ) चतुर्थ चरण के दूसरे दिवस बुधवार को श्रीराम बगीची सुरसुरा में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल ढाका द्वारा शिविर स्थल का आकस्मिक अवलोकन किया गया।और शिविर संबंधी तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। इस अवसर पर एसीबीईओ ढाका ने संभागीयों को संबोधित भी किया। उपस्थित संभागीयों के बीच बोलते हुए हुए  ढाका ने कहा की शिक्षकों में बेहतर गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही' निष्ठा' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण से अध्यापकों में नेतृत्व क्षमता( लीडरशिप) के गुण विकसित होंगे एवं विद्यालयों में प्रभावी संप्रेषण का वातावरण भी तैयार होगा तथा गतिविधि आधारित शिक्षण के माध्यम से जब कक्षा- कक्ष में शिक्षकों द्वारा बच्चों को अध्ययन करवाया जाएगा तो अध्ययन शैली स्वत:  ही निखर उठेगी। जो कि सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के लाभप्रद होगी। बुधवार को चार पृथक - पृथक ग्रुप में  संचालित प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन दक्ष प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी द्वारा जहां पाठ्यचर्या, विद्यार्थी केंद्र शिक्षण शास्त्र, सीखने के प्रतिफल, समावेशी शिक्षा आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। वहीं दक्ष प्रशिक्षक राकेश कुमार वर्मा ने विद्यालय आधारित आंकलन विषय को लेकर संभागीयों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। इसी क्रम में दक्ष प्रशिक्षक रोशन लाल ने संभागीयों को सूचना- प्रसारण एवं तकनीकी जैसे विषय से अवगत कराया। इसी प्रकार दक्ष प्रशिक्षक नरेंद्र वैष्णव ने भी' कला समेकित शिक्षा' के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित संभागीयों को प्रदान की। तथा दक्ष प्रशिक्षक सुश्री रेखा बघेल द्वारा भी " विद्यालय शिक्षा में पहल" विषय पर प्रशिक्षणार्थियों से से खासी चर्चा की गई।शिविर प्रभारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्य. विद्यालय सुरसुरा श्रीमती किरण बारहठ ने भी गैर आवासीय शिविर के दूसरे दिवस समापन  सत्र के अवसर पर संभागीयों से शिविर संबंधी व्यवस्थाओं के सफल संचालन हेतु फीडबैक लिया। बारहठ ने बताया कि गैर आवासीय शिक्षक- प्रशिक्षण शिविर के चारों ग्रुपों में  कुल 128 संभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। संदर्भ व्यक्ति चंद्रशेखर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच  दिवसीय गैर आवासीय एकीकृत शिक्षक- प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम(निष्ठा ) में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से ही नहीं, बल्कि गतिविधि आधारित क्रिया करवाकर भी अध्ययन-अध्यापन के नवीन गुर सिखाए जा रहे हैं।  प्रशिक्षण में मुख्य दक्ष प्रशिक्षक जगमाल गुर्जर, दक्ष प्रशिक्षक नरेंद्र वैष्णव, नरेंद्र सिंह चौधरी, सुश्री रेखा बघेल, रोशनलाल एवं राकेश कुमार वर्मा आदि  बारी-बारी से विभिन्न विषयों एवं गतिविधियों से जुड़े मुद्दों पर गहनता से प्रशिक्षण प्रदान कर रहें है। तृतीय चरण के प्रशिक्षण के दूसरे दिन शिविर स्थल पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति राजेंद्र कुमार कुम्हार , अशोक कुमार यादव , प्रेम चंद शर्मा, पवन कुमार शर्मा ओम प्रकाश शर्मा, एवं कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में श्योजी राम जाट, सुरेश कुमार वैष्णव, सतीश शर्मा , सियाराम चौधरी व आलोक शर्मा आदि भी उपस्थित थे।