सिंगरौली।। नगर निगम लाख कोशिश कर ले पर पॉलिथीन बंद कराने नाकामयाब साबित हो रही है क्योंकि जिले में पानी पाउच बनाने वाली दर्जनों फैक्टरियां हैं जो भारी मात्रा में पॉलीथिन का उपयोग करती हैं एवं पॉलिथीन में पानी भरकर बेचने का काम कर रही है यह पॉलिथीन गलता ही नहीं बल्कि पशु खाकर मर जाते हैं लेकिन नगर निगम इस पर ध्यान ना देकर सिर्फ खानापूर्ति करने का काम कर रहा है जिले में ऐसे पानी पाउच की फैक्ट्रियां हैं जिनकी ना तो जांच की जाती है नाही इन पर कार्यवाही यह मनमानी दर पर एवं गंदे पानी भर कर बेचने का काम कर रहे है और नाबालिग लड़कों के द्वारा भी दुकानों में कार्य कराने का काम करते हैं उसके साथ साथ जिन गाड़ियों में पाउच केन एवं बोतल भरकर दुकान में पहुंचाते हैं गाड़ियों में गाड़ी नंबर तक नहीं होता है।
जानकारी के मुताबिक बैढ़न, बिलौजी,गनियारी , कचनी बलियारी, गहिगड़, नावानगर,जयंत,सिंगरौली आदि कई जगह ऐसी फैक्ट्रियां हैं जो जहर घोलने का काम कर रहे हैं अगर समय रहते नगर निगम और जिला प्रशासन की जांच कर कार्यवाही नहीं करता है राजस्व एवं मानव सहित पशुओं को भी क्षति पहुँचेगा।।