बुंदेलखंड में रेत के अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में रहा जिला


*पंकज पाराशर छतरपुर*
मध्य प्रदेश  छतरपुर रामपुर रेत के खेल में रामपुर नम्बर वन रहा है लेकिन आज रामपुर के जो हालात है वो शायद पहले कभी न थे...
रामपुर में अगर जंगल राज कहा जाय तो अतिश्योक्ति नही होगी ,आलम ये है कि सड़क के दोनों ओर एलएनटी मशीनों से खुलेआम उत्खनन हो रहा है, ईमानदारी का तमगा प्राप्त अधिकारी एक बार इस क्षेत्र का गोपनीय दौरा करके देख लें तो उन्हें ये एहसास होगा कि वहां तो एक अलग ही दुनियां है,
जो भी जितना भी लिखा जाए उतना कम है
रोजाना 5 सौ से लेकर 1हजार गाड़िया यहां से लोड हो रही..
डम्प जो स्वीकृत थे उनकी रेत 10 दिन पहले खत्म जो चुकी है और इसका प्रतिवेदन, पंचनामा नायब तहसीलदार सरबई द्वारा आला अधिकारियों को भेजा भी जा चुका है l
फिर भी किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है
कार्यवाही के नाम पर बीते दिनों 10 एलएनटी मशीन पकड़ी गई, छोटी मछलियो को टारगेट किया गया बड़े अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।