*सिंगरौली* - जिले का एक मात्र ऊर्जांचल कम्प्यूटर एकेडमी ने स्टोनोग्राफी शॅाटहैण्ड के माध्यम से विद्यार्थियों के जीवन शैली को बेहतर बनाने का नायाब तरीका खोज निकाला है। जिला मुख्यालय बैढन में संचालित यह संस्था जिले में 14 वर्षो से लगातार बेहतर परिणाम देने के लिये प्रयासरत है। संस्था प्रमुख आरएन शाह ने जानकारी देते हुये बताया कि ऊर्जांचल कम्प्यूटर एकेडमी जिले के पुरानी संस्था है जो मुख्यालय में 14 वर्षो से लगातार विद्यार्थियों को निखारने का प्रयास कर रहा है। इस संस्था से पढकर विद्यार्थी अच्छे मुकाम हासिल किये है और संस्था का प्रयास है कि अब नये तकनीक के माध्यम से विद्यार्थियों में और भी निखार लाया जाये। श्री शाह ने आगे कहा की अभी भी कम्प्यूटर कालेजों में विद्यार्थियों को डिग्री तो मिल जाती है लेकिन व्यावहारिक जानकारी नही मिल पाती है। जिसके चलते उन्हे नौकरी मिलने में काफी कठिनाइओं से गुजरना पड़ता है। इस लिये उनके जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिये स्टोनोग्राफी के माध्यम से हमारे संस्था में शिक्षा दी जा रही है। ताकि उन्हे पीजीडीसीए,डीसीए,टैली,सीपीसीटी,सीसीसी के साथ-साथ स्टोनोग्राफी के माध्यम से हिन्दी-अग्रेजी के टाईपिंग का ज्ञान हो सकता है।
स्टेनोग्राफी शॉर्ट हैंड से निकल सकती है जीवन शैली आरएन शाह
*सिंगरौली* - जिले का एक मात्र ऊर्जांचल कम्प्यूटर एकेडमी ने स्टोनोग्राफी शॅाटहैण्ड के माध्यम से विद्यार्थियों के जीवन शैली को बेहतर बनाने का नायाब तरीका खोज निकाला है। जिला मुख्यालय बैढन में संचालित यह संस्था जिले में 14 वर्षो से लगातार बेहतर परिणाम देने के लिये प्रयासरत है। संस्था प्रमुख आरएन शाह ने जानकारी देते हुये बताया कि ऊर्जांचल कम्प्यूटर एकेडमी जिले के पुरानी संस्था है जो मुख्यालय में 14 वर्षो से लगातार विद्यार्थियों को निखारने का प्रयास कर रहा है। इस संस्था से पढकर विद्यार्थी अच्छे मुकाम हासिल किये है और संस्था का प्रयास है कि अब नये तकनीक के माध्यम से विद्यार्थियों में और भी निखार लाया जाये। श्री शाह ने आगे कहा की अभी भी कम्प्यूटर कालेजों में विद्यार्थियों को डिग्री तो मिल जाती है लेकिन व्यावहारिक जानकारी नही मिल पाती है। जिसके चलते उन्हे नौकरी मिलने में काफी कठिनाइओं से गुजरना पड़ता है। इस लिये उनके जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिये स्टोनोग्राफी के माध्यम से हमारे संस्था में शिक्षा दी जा रही है। ताकि उन्हे पीजीडीसीए,डीसीए,टैली,सीपीसीटी,सीसीसी के साथ-साथ स्टोनोग्राफी के माध्यम से हिन्दी-अग्रेजी के टाईपिंग का ज्ञान हो सकता है।