केदार नाथ दूबे/संत कबीर नगर संवाददाता। शहर स्थित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में भव्य मेले व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा चतुर्थ से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विभिन्न हाउस के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हाउस के सदस्यों के साथ बाल मेले में आकर्षक व स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल लगाकर विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों से संबंधित तैयार किए गए विभिन्न मॉडलों को प्रस्तुत किया। बाल मेला का शुभारंभ प्रोफेसर ओपी पांडे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी, नाथनगर ब्लाक के पूर्व प्रमुख एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी, बृजेश उपाध्याय आईएएस ने मां सरस्वती की प्रतिमा व पंडित जवाहरलाल नेहरू व सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के संस्थापक पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। एकेडमी के कक्षा चतुर्थ से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टाल पर अतिथियों द्वारा बच्चों के बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों को खाकर जायजा लेते हुए समान का मूल्य देकर उत्साह वर्धन किया ।उसी क्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओ पी पांडे व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित विविध मॉडलों को देखकर छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों के मानसिक स्तर एवं कौशल का पता चलता है। वही मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय ने प्रमुख आकर्षण हांटेड हाउस की खूब प्रशंसा की अतिथियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ-साथ परिवार के प्रयास एवं शिक्षणेत्तर कार्यों की खूब तारीफ की विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बाल मेले के अन्य आकर्षणों में स्वास्थ्य जांच उपकरण मानव कंकाल पाचन तंत्र स्मार्ट सिटी हाईटेक एंबुलेंस एवं अन्य प्रोजेक्ट से प्रसन्न होकर सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनको पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से घनश्याम त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, पवन मिश्रा, अशोक चौबे, प्रशांत पांडे, संजय जयसवाल, अविनाश श्रीवास्तव, अष्टभुजा त्रिपाठी, राजकुमार, रजनीश वरुण, अजय गुप्ता, संजीत राव, खुर्शीद, फातिमा, अर्चना त्रिपाठी, अर्चना सिंह, नाजिया खातून, शरवत जहां, महिमा पांडे सहित एकेडमी के समस्त छात्र-छात्राएं व अभिभावक गण मौजूद रहे ।
रामा नंद तिवारी