गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट ब्लॉक क्षेत्र में स्थित सामाजिक संस्था बनवासी सेवा आश्रम गोविन्दपुर में आज शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर, स्वयं युवाओं द्वारा आयोजित हुआ इस युवा शिविर का मुख्य उद्देश्य गांवों की समग्र विकास में ग्रामोद्योग के जरिए गांवो की आर्थिक प्रगति और वर्तमान राजनैतिक परिवेश में विभिन्न विचार धाराओं के उपायों की भूमिका व रचनात्मक कार्यक्रमों की दिशा व स्वरूप रहा। इस शिविर में झारखंड से 3, पश्चिम बंगाल 2, व उत्तर प्रदेश से 20 कुल 25 प्रतिभागी रहे। संदर्भ व्यक्ति के रूप में झारखंड से बंसत हेतमसरिया व जमशेदपुर जेपी आन्दोलन छात्रवाहिनी के सदस्य अरविंद अंजूम, शुभाबहन व शिवशरणभाई रहे। युवा शिविर की शुरूआत प्रतिभागियों व संदर्भ महानुभावों दीप प्रज्वलित कर हुआ। संदीप सिंह द्वारा युवा शिविर का भूमिका रखा। वरिष्ठ आश्रम कार्यकर्ता शिवशरणभाई द्वारा बनवासी सेवा आश्रम के बारे में विस्तार से युवाओं के समक्ष रखा।
गोविंदपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर आयोजित
गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट ब्लॉक क्षेत्र में स्थित सामाजिक संस्था बनवासी सेवा आश्रम गोविन्दपुर में आज शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर, स्वयं युवाओं द्वारा आयोजित हुआ इस युवा शिविर का मुख्य उद्देश्य गांवों की समग्र विकास में ग्रामोद्योग के जरिए गांवो की आर्थिक प्रगति और वर्तमान राजनैतिक परिवेश में विभिन्न विचार धाराओं के उपायों की भूमिका व रचनात्मक कार्यक्रमों की दिशा व स्वरूप रहा। इस शिविर में झारखंड से 3, पश्चिम बंगाल 2, व उत्तर प्रदेश से 20 कुल 25 प्रतिभागी रहे। संदर्भ व्यक्ति के रूप में झारखंड से बंसत हेतमसरिया व जमशेदपुर जेपी आन्दोलन छात्रवाहिनी के सदस्य अरविंद अंजूम, शुभाबहन व शिवशरणभाई रहे। युवा शिविर की शुरूआत प्रतिभागियों व संदर्भ महानुभावों दीप प्रज्वलित कर हुआ। संदीप सिंह द्वारा युवा शिविर का भूमिका रखा। वरिष्ठ आश्रम कार्यकर्ता शिवशरणभाई द्वारा बनवासी सेवा आश्रम के बारे में विस्तार से युवाओं के समक्ष रखा।