सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दुद्धी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित



दुद्धी- उच्चतम न्यायालय से आने वाले फैसले के मद्देनजर कोतवाली परिसर में अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। अपर  पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा सोसल मीडिया पर वायरल आए पोस्ट या खबर और  किसी अफवाह को अन्य ग्रुप में शेयर न करे और न ही इस मामले पर ज्यादा ध्यान दे।यदि इस तरह के मामले आये तो पुलिस को सूचना दे बाहरी और सन्दिग्ध लोगो पर आम लोग भी  पैनी नजर रखे उनके कहने या बहकावे में न आवे अयोध्या मामले में आने वाले फैसले का लोगो को सम्मान करना चाहिए और सभी को शांति व्यवस्था कायम रखना चाहिए  कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर तक धारा 144 पूरी क्षेत्र में लागू है इस दौरान कोई भी विजय जलूस नही निकलेगा,बारसंघ के अध्यक्ष कुलभूषण पाण्डेय ने कहा कि समय निर्धारित है  न्यायालय द्वारा आने वाला है जिसे लेकर हमे बड़े ही शांति पूण तरीके से माननीय  उच्चतम न्यायालय के फैसले को स्वीकार करते हुए स्वागत करना और आपस मे भाई चारे के साथ मनाएंगे।।और किसी तरह का अनुचित कार्य नही करे। जय बजरंग अखाड़ा के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने कहा कि इस दौरान बैठक में विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी दुद्धी शुशील यादव,तहसीलदार बृजेश वर्मा,नायाब तहसीलदार, डॉ आर के सिंह,  कन्हैयालाल अग्रहरि सुरेंद्र गुप्ता ,  नन्दलाल अग्रहरि,अभय सिंह,जितेन्द्र श्रीवास्तव ऐड़ो0,रामपाल जौहरी,दिनेश अग्रहरि, गोपाल दास जायसवाल,सुरेन्द्र अग्रहरि,प्रेम सिंह मोनू,राफे खान कली�