मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामनगर ने बच्ची का आंगनबाड़ी केंद्र में कराया दाखिला



रामनगर सतना(15-11-2019)--  मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेरणा परमहंस ने बच्ची मणिकडी सिंह जिसकी उम्र 03 बर्ष को आगनबाडी केन्द्र इटमा कला मे कराया दखिला ।।मेरी जानकारी मध्यप्रदेश मे पहली बार कटनी कलेक्टर ने अपनी बच्ची को आगनबाडी केन्द्र मे दखिला कराया था जिससे इस सराहनीय कार्य के प्रति महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन ने कटनी कलेक्टर को सम्मानित किया था। यह दूसरी ऐसी बडी उपलब्धिय है जहां सीईओ रामनगर ने अपनी बच्ची का आगनबाडी मे दाखिला किया है ।
अगर क्षेत्र मे हर प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी अपने बच्चो को शासकीय विद्यालय और आगनबाडी केन्द्रो मे नाम लिखाए तो बच्चो के शिक्षा स्तर मे सुधार के साथ शिकायतो मे भी निदान पाया जा सकता है क्यो की वहा की हर गतिविधि को बच्चो के माध्यम से उनको मिल जाएगी।

जिसमे परियोजना अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही जिन्होंने आगनबाडी की गुणबत्ता से सीईओ को प्रभावित किया ।