एनसीएल में पदस्थ दो सहायक प्रबंधकों द्वारा आवासीय परिसर में ठेका श्रमिक का कार्य कर रही महिला सफाई कर्मी के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों कहने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। उधर अधिकारियों द्वारा किए गए इस कृत्य की चर्चा प्रबंधन से जुड़े लोगों के बीच सुर्खियां बनी हुई है। जानकारी अनुसार एनसीएल के आवासीय परिसर में सफाई के लिए ठेका श्रमिक पर लगी महिला सफाई कर्मी सुनीता स्वीपर पत्नी स्वर्गीय जोगेश्वर स्वीपर उम्र 30 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 4 ने थाने में तहरीर दी है की एनसीएल मुख्यालय में बतौर सहायक प्रबंधक पदस्थ अशोक त्रिवेणी एवं सुशील कुमार गौतम ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट वह गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में महिला ने बताया की बीते सोमवार को उनके आवासीय परिसर सी-27 एवं सी-28 में सफाई करने के दौरान वहां पड़ी वस्तुओं को छूने पर वह भड़क गए और जाति सूचक शब्द देकर उसे फटकार लगाने लगे। मना करने पर उन लोगों ने महिला के साथ मारपीट भी की, जिसके बाद अन्य सफाई कर्मियों ने बीच-बचाव कर महिला को छुड़ाया। एनसीएल अधिकारियों के इस कृत से सफाई कर्मियों खासे आक्रोशित दिखे, जिन्होंने महिला सफाई कर्मी के समर्थन समर्थन में थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मोरवा निरीक्षक के निर्देशन पर पुलिस ने दोनों सहायक प्रबंधक अशोक त्रिवेणी, सुशील कुमार गौतम एवं उनकी पत्नियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 504/19 धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी एवं 3(1)(X) एसटी एससी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा दर्ज हुआ मुकदमा
एनसीएल में पदस्थ दो सहायक प्रबंधकों द्वारा आवासीय परिसर में ठेका श्रमिक का कार्य कर रही महिला सफाई कर्मी के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों कहने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। उधर अधिकारियों द्वारा किए गए इस कृत्य की चर्चा प्रबंधन से जुड़े लोगों के बीच सुर्खियां बनी हुई है। जानकारी अनुसार एनसीएल के आवासीय परिसर में सफाई के लिए ठेका श्रमिक पर लगी महिला सफाई कर्मी सुनीता स्वीपर पत्नी स्वर्गीय जोगेश्वर स्वीपर उम्र 30 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 4 ने थाने में तहरीर दी है की एनसीएल मुख्यालय में बतौर सहायक प्रबंधक पदस्थ अशोक त्रिवेणी एवं सुशील कुमार गौतम ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट वह गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में महिला ने बताया की बीते सोमवार को उनके आवासीय परिसर सी-27 एवं सी-28 में सफाई करने के दौरान वहां पड़ी वस्तुओं को छूने पर वह भड़क गए और जाति सूचक शब्द देकर उसे फटकार लगाने लगे। मना करने पर उन लोगों ने महिला के साथ मारपीट भी की, जिसके बाद अन्य सफाई कर्मियों ने बीच-बचाव कर महिला को छुड़ाया। एनसीएल अधिकारियों के इस कृत से सफाई कर्मियों खासे आक्रोशित दिखे, जिन्होंने महिला सफाई कर्मी के समर्थन समर्थन में थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मोरवा निरीक्षक के निर्देशन पर पुलिस ने दोनों सहायक प्रबंधक अशोक त्रिवेणी, सुशील कुमार गौतम एवं उनकी पत्नियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 504/19 धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी एवं 3(1)(X) एसटी एससी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।