कोंच में भारतीय किसान यूनियन ने बैठक कर दिया एसडीएम को ज्ञापन



कोंच(जालौन)- भारतीय किसान यूनियन के नेताओ ने एसडीएम को ज्ञापन देकर किसानों की समस्या से अभिलम्ब दूर कराने की मांग की है इससे पूर्व भाकियू नेताओ ने किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याये सुनी।
गल्ला मण्डी में आयोजित हुई बैठक में किसानों ने अन्ना जानवरों की समस्या उठाई साथ ही किसानों ने विधुत विभाग के कर्मचारियों पर समय पर आपूर्ति नही देने का भी आरोप लगाया किसानों का कहना था कि इस समय रवि की फसल हेतु पलेबा चल रहा है किसान अपने खेतों में नल कूप से पानी लगा रहे है लेकिन विजली की आपूर्ति उन्हें नही मिल पा रही है वही ग्राम भदारी के किसानों ने कहा कि उनके गाँव मे विधुत पोल काफी नीचे झुक गये है जिससे विजली की लाइन बहुत नीचे आ गयी कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना करन्ट लगने से हो सकती है बैठक में गाँव से आये किसानों ने अन्ना जानवरों के बिचरण की बात उठाई उन्होंने कहा कि ग्राम सिमिरिया में गौशाला नही बनी है और जहां बनी भी है वहा पर कार्य निर्माण में प्रगति धीमी है वही किसानों ने किसान सम्मान निधि से बंचित किसानों के खातों धनराशि भेजे जाने की मांग की है बैठक के उपरान्त भाकियू के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल,डॉ केदारनाथ सिंह निरंजन, जय राम सिंह, रामस्वरूप, श्याम सुंदर डॉ0 पीड़ी निरंजन आदि किसानों ने एसडीएम अशोक कुमार उक्त समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन निस्तारण हेतु सौपा।

ऋषि झा