सोनभद्र महिला पत्रकार तारा शुक्ला पर जानलेवा हमला


धीरेन्द्र मौर्या /सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली अन्तर्गत विकास नगर कालोनी के पास महिला पत्रकार पर हुआ हमला।
महिला पत्रकार तारा शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश को अवगत कराया है कि प्रार्थिनी तारा शुक्ला पत्नी श्री राम शुक्ला वार्ड नंबर 11 काशीराम आवास जनपद सोनभद्र के निवासिनी हूँ प्रार्थी एक दैनिक अखबार की पत्रकार है। श्रीमान जी हमारे वार्ड नंबर 11 में आवारा पशुओं को नगर पालिका द्वारा पकड़ा जा रहा था जिसकी खबर कवरेज करने के लिए मैं मौके पर जाकर खबर कवरेज कर रही थी इसी बीच यहां पर पूनम सोयनकर पत्नी सिकंदर सोनकर एक पड़ोसी झारखंडी और पूनम सोनकर कि दो सगी बहन अभद्रता पूर्वक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट एंव जान से मारने की धमकी देने लगी। वहा जब कुछ लोग पहुचे तो घटनाओं के दौरान बीच-बचाव करने लगी थी वहां से किसी तरह सही सलामत जान बचाकर निकल सकी इस घटना की जानकारी जब चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह को दी तो वह मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे और कहा गया कि पत्रकारों के साथ कोई घटना होती है तो इसकी सूचना एसपी सोनभद्र को दिया करें हमें नहीं। महिला पत्रकार तारा शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक से बताया कि कि यह महिला अपराधी है यह खुलेआम अपराध करती है और हीरोइन में अपने टीम के साथ पकड़ी गई है जिसको मोहल्ले के कई लोग मौके पर चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह के द्वारा पकड़ कर ले जाते हुए देखे हैं लेकिन चौकी प्रभारी द्वारा शराब की बरामदगी दिखा के उन्हें जेल भेज दिये थे। इसकी पूरी टीम को जेल भेजा गया ना की हीरोइन में जो कुछ माह पूर्व की ही घटना है वर्तमान में चौकी प्रभारी के साथ पुनः इस धंधे में संलिप्त जिसका पूरा सहयोग वर्तमान चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह राबर्ट्सगंज सोनभद्र व इनके सहयोगी सिपाही प्रेम लाल गुप्ता का है। पुलिस अधीक्षक से निवेदन है कि उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए अविलंब उचित कार्रवाई करने की कृपा करें नही तो पत्रकारों का उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।