विंध्यनगर पुलिस के हत्थे चढ़े घर में हाथ की सफाई दिखाने वाले तीन युवक




सिंगरौली विंध्यनगर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर अनिल सोनकर की सतत निगरानी विंध्यनगर प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा रात्रि में सूने मकान में घुसकर चोरी करने वाले तीन चोरों को चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 21 अक्टूबर को फरियादी उद्धव प्रसाद तिवारी निवासी बहरी हाल ग्रीनहार्ट कॉलोनी  विंध्यनगर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई  कि बीती रात्रि में अपने पड़ोसी की तबीयत खराब होने पर उसे घर से लेकर मिश्रा पॉली क्लिनिक लेकर गया था जब सुबह वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था।  तथा अंदर देखा तो कुछ कीमती सामान चोरी चला गया है।  जिस पर थाना विंध्यनगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध क्रमांक 349/19 धारा 457,380 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जहाँ मुखबीर की सूचना पर तीनों लोगों को लाकर उनकी सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी करना कबूल किया गया तथा आरोपी जितेंद्र स्वीपर पिता लालू राम शिव पर निवासी पटना बिहार निवासी ग्रीन हार्ट कॉलोनी विंध्य नगर रोशन स्वीपर पिता महनेदर निवासी चूटिया थाना रोहतास जिला रोस्ट हाल में ग्रीन हार्ट कॉलोनी विंध्य नगर करन स्वीपर के घर पर छुपा कर रखा चोरी का सामान कीमती लगभग 50 हजार रुपये की टीव्ही जब्त किया गया।

सूने मकान में घुसकर चोरी करने वाले तीन चोरों को चोरी की घटना के 48 घंटे के अंदर चोरी गया पूरा सामान सहित विंध्यनगर थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा गिरफ्तार कर फरियादी को चोरी गया संपूर्ण सामान वापस दिलाया गया।

विशेष योगदान प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, पंकज सिंह चंदेल, अरविंद चतुर्वेदी ,आरक्षक संजय सिंह परिहार, अभिमन्यु उपाध्याय ,अमजद खान, आनंद पटेल ,कमल जागीरदार की अहम भूमिका रही।