सूरजपुर- *छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सूरजपुर* के जिला प्रतिनिधिमंडल ने आदरणीय कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय सूरजपुर को ज्ञापन सौंपते हुए जिले के अंतर्गत सहायक शिक्षकlb संवर्ग की प्रमुख समस्याओं जैसे संविलियन से पूर्व का लंबित एरियर प्रदाय करने,सी पी एस खाते की जानकारी प्रदान करते हुए बैंक पासबुक जारी कराने साथ ही प्रत्येक माह जिले के समस्त ब्लॉकों में परामर्शदात्री की बैठक अनिवार्य रूप से कराने आदि के सम्बन्ध में चर्चा कर अविलम्ब मांग पूर्ण करने की मांग किया गया।।
ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से *प्रांतीय महिला सदस्य-श्रीमती सुनीता राजवाड़े,जिलाध्यक्ष विजय साहू,जिला संयोजक-निर्मल भट्टाचार्य,जिला सचिव- महेंद्र राजवाड़े,जिला सह सचिव-रविशंकर पाण्डेय,सह संयोजक- रमेश गुप्ता,मी.प्र. राकेश कुमार,जिला कार्य0 सदस्य विश्वनाथ , संजय जायसवाल राम किशुन राजवाड़े* व् अन्य शिक्षक साथी गण उपस्थित रहे।।