15 अक्टूबर से 15 जनवरी 2020 तक एक मुस्त पैसा जमा करने पर कर्ज़दारों का होगा ब्याज माफ



जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम बुध नगर अनिल कर्नवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक कंर्सोशियम ऋण योजना के तहत ऋण लेने वाले बकायेदार जो लंबे समय से ऋण पर ब्याज चुकता नहीं कर पाए हैं, उनके लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत उद्यमी संपूर्ण ब्याज माफ करवा कर सिर्फ मूल धन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ब्याज माफी के लिए एकमुश्त समाधान योजना 15 अक्टूबर से 15 जनवरी 2020 तक लागू की गई है, जो उद्यमी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे निर्धारित अवधि में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय गौतमबुद्धनगर में मात्र मूल धन जमा कर ऋण से रछुटकारा पा सकते हैं। उक्त के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9837340999, 7827626484 पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।*