विन्ध्यनगर/सिंगरौली: एनटीपीसी विन्ध्यनगर में कार्यरत बैच क्रमांक 2010 ने पदोन्नत एवम स्थानांतरण हुए चार साथियों का फेयरवेल कार्यक्रम गत मंगलवार होटल सत्या इंटरनेशनल में सपरिवार शामिल होकर किया, ट्रांसफर होने वाले साथियों में श्री शैलेश पटले बोंगाईगॉव, श्री जमशेद अहमद तालचर थर्मल, श्री भगवानदास कुशवाहा कोरबा और श्री अजय वर्मा कांटी थर्मल में पदोन्नत हुए है।
कार्यक्रम की शुरुआत चारो अथितियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया औऱ प्रतीक के तौर पर उपहार भी भेंट किया गया जिसके बाद सभी साथियों ने अपने अपने अनुभव साझा किए जिनमें बिचित्र बेहरा, अनिल बिंद, रामराज मीना, हरिमोहन मीना, अशोक राणा, रवि कुमार, प्रदीप कुमार, कैलाश कश्यप, रघुनंदन तिवारी,कृष्ण कुमार शाह,जय प्रकाश चौबे सहित महिलाएं एवम बच्चे भी मौजूद रहे।