सूरजपुर* आज जनजातीय विभाग नई दिल्ली के सचिव का आगमन राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर हुआ। जिसमे पण्डो समाज के लोग उनका आत्मीय स्वागत श्रीफल, साल व पारम्परिक तीर धनुष से किया। इस दौरान समाज की मुख्य समस्याओं के बारे मे रू-ब-रू हुए। यहां लगभग एक घंटे के चर्चा के बीच समाज के मुखिया लोग पण्डो बालक छात्रावास, वनभूमि व राजस्व भूमि का पट्टा वितरण, राष्ट्रपति दत्तकपुत्र पण्डो व भुंजिया जनजाति को छत्तीसगढ की तर्ज पर केंद्रीय मान्यता देना, रोजगार व शिक्षा-स्वास्थय संबंधी अन्य चर्चाऐं किये।
उक्त चर्चा के दौरान माननीय सचिव महोदय श्री दीपक खांडेकर ने सभी मांगो पर विचार विमर्श कर अविलंब निराकरण करने का आश्वासन दिया।
माननीय सचिव महोदय के गरिमामय उपस्थित मे जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी सहित एसडीएम, अपर कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक आयुक्त महोदय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं पण्डो समाज से समाज के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद कुमार पण्डो, उपाध्यक्ष श्री शिवराम पण्डो, प्रांतीय सचिव श्री देवचंदराम पण्डो, विशेष पिछड़ी जनजाति छत्तीसगढ प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष व पण्डो समाज छत्तीसगढ के प्रांतीय सह सचिव श्री उदय कुमार पण्डो, सूरजपुर के जिला अध्यक्ष श्री बनारसी पण्डो, ओड़गी ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष श्री रामरतन पण्डो, सचिव श्री रामगोविंद पण्डो, वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता एवं प्रान्तीय कार्यालय अध्यक्ष श्री ब्रिजेश पण्डो व विषुन पण्डो, श्यामलाल पण्डो, जगदम्बा पण्डो, राजेश पण्डो, सम्पतिया पण्डो, दिनेश पण्डो,नरेश पण्डो,ठाकुर पण्डो,सुखोबाई,सोमारसाय,काशी पण्डो, नधीरथ, संतोष, विजय,रामप्रसाद,चैनसाय आदि समाज के लोग भारी संख्या मे उपस्थित रहे