दुद्धी में पिकअप से टकराई बाइक एक की मौत



दुद्धी।हाथीनाला थाना क्षेत्र के दुद्धी - हाथीनाला मार्ग खोखा मोड़ के पास एक बाइक सवार और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गयी जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी वहीं सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।पिकअप चालक घटना को अंजाम दे मौके से फरार हो गया।सूचना पर मौके पर पहुँची हाथीनाला पुलिस ने गंभीर रुप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाएं जहां एक युवक को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।वहीं एक युवक की उपचार में जुट गए है।
 बताया जाता है कि पेशे से समौसा और इमरती की दुकान चलाने युवक राहुल चौरसिया 26 वर्ष पुत्र विनोद चौरसिया निवासी वार्ड 3 कस्बा दुद्धी आज रावर्ट्सगंज से एक  किशोर  नीतीश कुमार 14 वर्ष दुखीराम सरई गढ़ थाना रायगढ़ निवासी छत्तीसगढ़ के साथ खोवा लेकर अपने निजी बाइक स्टार सिटी बाइक से दुद्धी वापस हो रहा था कि जैसे ही हाथीनाला से 7 किमी आगे बढ़ा कि दुद्धी की ओर से आ रहे पिकअप से जोरदार टक्कर हो गयी।घटना को अंजाम दे पिकअप चालक फरार हो गया।मृतक युवक का शव दुद्धी अस्पताल पहुँचते ही उसके परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे।लोगों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसके पिता विनोद चौरसिया का भी एक दुर्घटना में मौत हो गयी थी।
हाथीनाला एसओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप कब्जे में ली गयी है पिकअप नंदलाल के नाम पंजीकृत है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।